साल 2016 में एक ऐसी फिल्म आई थी जिसकी कहानी देख लोगों की दिमाग हिल गया था। इस फिल्म में एक सीरियल किलर लोगों को मौत के घाट उतारता है।

सीरियल किलर्स की कहानी जब भी पर्दे पर आई तो लोगों ने इनके पीछे की सच्चाई जानकर माथा पीट लिया। सीरियल किलर्स केवल भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में इंसानी सभ्यता की शुरुआत से ही रहे हैं। हॉलीवुड समेत बॉलीवुड में सीरियल किलर्स पर कई कहानियां बनीं और हिट भी रही। ऐसी ही एक सीरियल किलर का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर ने एक कहानी सुनाई थी। जिसमें एक्टर ने बताया कि वे अपने खूंखार हत्यारे के किरदार की तैयारी कर रहे थे। जब वे लोगों को सड़क पर देखा करते थे तो लोग उनका इरादा भांपकर सहम जाया करते थे। एक्टर ने फिल्म के बाद खुद इस किस्से को बताया था। ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि रमन राघव 2.0 में काम करने वाले धाकड़ एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं।
फिल्म में सीरियल किलर के कारनामे हिला देते हैं दिमाग
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक सीरियल हत्यारे का किरदार निभाया था। ये किरदार इतना खूंखार था कि इसे देखकर लोगों की रूह कांप गई थी। नवाजुद्दीन ने इस किरदार को निभाने के लिए जान फूंक दी थी। इस किरदार की तैयारी में भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अनोखे प्रयोग किए थे। नवाजुद्दीन ने अनुपमा चोपड़ा को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, ‘डार्क फिल्में करना मुझे काफी पसंद हैं। मैंने रमन राघव में अपना बेस्ट देने की कोशिश की थी। इस किरदार के लिए मैंने खास तैयारी की थी। जब रोल के प्ले करने का समय नजदीक आया तो मैंने इसकी तैयारी को परखने के लिए खास तरकीब अपनाई। मैं अक्सर ही अपने करिदार में डूबकर सड़कों पर निकल जाया करता था। इतना ही नहीं जब मैं सड़क पर चलते लोगों को देखा करता तो लोग भी सहम जाया करते थे।’ बता दें कि रमन राघव में नवाजुद्दीन के साथ विक्की कौशल ने पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था।
असल किरदार पर बनी थी फिल्म
बता दें कि ये फिल्म 1960 के दशक के सीरियल किलर की जिंदगी पर बनी थी जिसे सिंधी तलवाई, अन्ना, थम्बी और वेलुस्वामी के नाम से भी जाना जाता था। फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था। फिल्म की कहानी में रमन और राघव नाम के दो लोग रहते हैं। इनमें से एक पुलिसकर्मी रहता है जिसे विक्की कौशल ने प्ले किया था। वहीं एक हत्यारा रहता है जिसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया था। दोनों को ही इस फिल्म में दमदार एक्टिंग दिखाने का मौका मिला था। इस फिल्म को लेकर फैन्स में काफी दीवानगी देखने को मिली थी। फिल्म अनुराग कश्यप के सिग्नेचर के साथ पर्दे पर उतरी थी और लोगों को काफी पसंद आई थी। आज भी इस फिल्म को सबसे अच्छी सीरियल किलर्स फिल्मों में गिना जाता है।