उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बाबूपुरवा में पत्नी के साथ युवक को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर पति अपना आपा खो बैठा। हाथापाई के दौरान युवक ने महिला के पति को जमीन पर पटक दिया। युवक को खुद पर भारी पड़ता देख महिला के पति ने उसके गुप्तांग दांत से काट लिया। लहूलुहान हालत में थाने पहुंचे युवक को पुलिस एलएलआर अस्पताल ले गई।चर्चा है कि महिला का पति हिस्ट्रीशीटर है। मूलरूप से बेकनगंज के रहने वाले युवक ने दो साल पूर्व बाबूपुरवा इलाके की एक युवती से घरवालों की मर्जी के बिना प्रेम विवाह किया था। कुछ महीने बाद ही वह बाबूपुरवा में ही किराये पर कमरा लेकर पत्नी के साथ रहने लगा था। गुरुवार शाम पति काम से गया था।
पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख भड़का शख्स
देर रात घर लौटने पर दरवाजा खुला पाकर वह सीधे कमरे में पहुंच गया, जहां पत्नी को मुहल्ले के ही एक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर भड़क गया। इसके बाद गुस्से में उसने युवक को पीटना शुरू कर दिया। हाथापाई के दौरान ही युवक ने उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया। इसी दौरान महिला के पति ने युवक का गुप्तांग दांत से काट लिया, जिसके बाद युवक चीखता हुआ थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती बताई।