जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी का शव कानपुर पहुंचा. आज उनका अंतिम संस्कार होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. इस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली की मौत हुई, जबकि कई घायल हुए हैं.

मंगलवार को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी और नेपाल के सुदीप का शव बुधवार रात करीब 11:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दोनों शवों को श्रद्धांजलि देकर दुःखी परिवार को सांत्वना दी. जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच देर रात शुभम का शव कानपुर और सुदीप का शव नेपाल को रवाना किया गया. कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिजनों ने उसके शव को रिसीव किया और पैतृक घर के लिए रवाना हो गए. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को शुभम का अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज कानपुर जाएंगे और शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाक़ात करेंगे. करीब सुबह 9.30 बजे मुख्यमंत्री के कानपुर जाने का कार्यक्रम बना है.
गौरतलब है कि शुभम द्विवेदी अपनी पत्नी और परिवार के 11 सदस्यों के साथ कश्मीर घूमने के लिए 17 अप्रैल को गए थे. उनका एक हफ्ते का टूर था और वे 23 अप्रैल को वापस आने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही 22 अप्रैल को जब वे पत्नी के साथ पहलगाम में एक दुकान में मैगी खा रहे थे तो आतंकियों ने उनका नाम और मजहब पूछा. इस पर शुभम ने कहा कि जाओ यहां से. इसके बाद आतंकियों ने उनसे कलमा पढ़ने को कहा और फिर सिर पर गोली मार दी. अपनी आंखों के सामने पति की मौत देखकर ऐशान्या बेहोश हो गई. बता दें कि दो महीने पहले ही शुभम और ऐशान्या की शादी हुई थी.
बता दें कि इस आतंकी हमले में 25 भारतीय और एक नेपाल के युवक की मौत हुयी है जबकि डेढ़ दर्जन के करीब लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अनंतनाग के अस्पताल में चल रहा है. इस आतंकी हमले में आतंकवादियों ने धर्म पूछकर और प्राइवेट पार्ट देखकर सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाया. साथ ही उनके साथ मौजूद महिलाओं और बच्चों से कहा कि जाकर सरकार से बता देना कि हमने कैसे मारा.