भारत में हुए आंतकवादी हमले पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया आगबबूला हो गए हैं और उन्होंने इस कायराना हमले की भरसक निंदा की है।

जम्मू कश्मीर की पहलगाम घाटी में आतंकवादियों द्वारा हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दौरे को छोटा करके स्वदेश लौट आए। फिर भारत ने कड़े कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला किया। अब आतंकवादियों की कायराना हरकत के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को लताड़ लगाई है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पर गुस्सा हुए दानिश कनेरिया
दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि अगर पाकिस्तान की पहलगाम आतंकी हमले में कोई भूमिका नहीं है, तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अभी तक इसकी निंदा क्यों नहीं की? आपकी सेना अचानक हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि आप अंदर से सच्चाई जानते हैं। आप आतंकवादियों को पनाह और पोषण दे रहे हैं। शर्म आनी चाहिए आपको।
पाकिस्तान के लिए कनेरिया ले चुके 261 टेस्ट विकेट
दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए साल 2000 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने 61 टेस्ट मैचों में कुल 261 विकेट हासिल किए। इसके अलावा 18 वनडे मैचों में उन्होंने 15 विकेट चटकाए। वह पाकिस्तान के लिए 206 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 1024 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2010 में खेला था।
भारत सरकार ने लिए बड़े फैसले
आतंकवादियों के हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कई अहम फैसले लिए हैं। भारत ने सिंधु जल समझौता खत्म कर दिया है। इसके अलावा सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए कहा है। पंजाब राज्य की सीमा से लगते अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया है। वहीं, भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 कर जाएगी।