बिना हीरो के बनी फिल्म, डायरेक्टर ने हीरोइन पर लगाया था 181 करोड़ का दांव, लगा दी अवॉर्ड्स की झड़ी

बॉलीवुड में ऐसी कम ही फिल्में बनी हैं जिसमें बिना हीरो के ही कहानी के दम पर कमाई कर पाई हो। लेकिन साल 2022 में एक ऐसी फिल्म बनी थी जिसमें कोई हीरो नहीं था। बल्कि हीरोइन पर ही डायरेक्टर ने 181 करोड़ रुपयों का दांव लगाया था। बाद में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और हीरोइन को भी खूब तारीफें मिलीं। इतना ही नहीं इस फिल्म ने 48 अवॉर्ड्स अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। हम बात कर रहे हैं आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की।

एस हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई पर आधारित, गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई थी। साथ ही इसमें शांतनु माहेश्वरी, विजय राज, इंदिरा तिवारी, सीमा पाहवा, जिम सर्भ और अजय देवगन जैसे कलाकार भी नजर आए थे। गंगूबाई काठियावाड़ी का प्रीमियर फरवरी 2022 में 72वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ और 10 दिन बाद उसी महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण और रानी मुखर्जी को गंगूबाई काठियावाड़ी में मुख्य भूमिका निभाने का ऑफर मिला था, लेकिन किसी कारणवश उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद गंगूबाई का रोल आलिया भट्ट की झोली में आ गिरा और उन्हें सुपरस्टार बना दिया। आईएमडीबी की एक रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी की पूरी शूटिंग रात में हुई थी, क्योंकि कहानी के मुताबिक इसे दिन में शूट नहीं किया जा सकता था।

इसमें आलिया भट्ट की दमदार एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों की मानें तो 181 करोड़ रुपये के बजट में बनी गंगूबाई काठियावाड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया और दुनियाभर में 209.77 करोड़ रुपये कमाने वाली एकमात्र महिला प्रधान फिल्मों में से एक बन गई।

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में गंगूबाई काठियावाड़ी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (आलिया भट्ट) और सर्वश्रेष्ठ पटकथा (संजय लीला भंसाली और वशिष्ठ) समेत 5 पुरस्कार जीते। गंगूबाई काठियावाड़ी ने रिलीज के बाद रिकॉर्ड 48 पुरस्कार जीते।

आज भी इस फिल्म की चर्चा होती रहती है और आलिया भट्ट के करियर में भी ये फिल्म मील का पत्थर साबित हुई। फिल्म में आलिया भट्ट ने दमदार एक्टिंग की थी और लोगों के दिलों में गंगूबाई के किरदार को पहुंचाया था। कमाई के साथ फिल्म अवॉर्ड्स के मामले में भी अव्वल रही थी। आज भी इस फिल्म को लोग देखना पसंद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!