कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि अब IPL में 300 रन बनाना भी संभव है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अब उस मुकाम पर पहुंच चुका है जहां किसी भी टीम के लिए एक पारी में 300 रन का आंकड़ा पार करना कोई हैरानी की बात नहीं होगी। जैसे-जैसे IPL 2025 अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे यह चर्चा तेज हो गई है कि टीमें जल्द ही 300 रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती हैं, खासतौर पर तब जब सभी फ्रेंचाइजी ‘पावरहिटिंग’ पर पूरा जोर दे रही हैं। IPL 2025 के 44वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 26 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेलने उतरेगी।
300 रन बनाना अब संभव
जियो हॉटस्टार के साथ एक खास बातचीत में रिंकू ने कहा कि IPL में 300 रन बनना बिल्कुल संभव है, क्योंकि फ्रेंचाइजी ‘पावरहिटिंग’ पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। IPL अब उस दौर में पहुंच गया है जहां 300 रन भी बनाए जा सकते हैं। पिछली बार पंजाब ने 262 रन का पीछा किया था। इस सीजन सभी टीमें बहुत मजबूत हैं, कोई भी इस स्कोर तक पहुंच सकती है।
पिछले सीजन का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने तीन मौकों पर 250 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया था। इस साल भी अपने पहले ही मैच में हैदराबाद ने 300 के करीब स्कोर खड़ा कर दिया था। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने सात विकेट पर 286 रन बनाए, जो अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। ये स्कोर आईपीएल इतिहास में आरसीबी के बनाए 287 रन के रिकॉर्ड के बेहद करीब था।
फिटनेस पर रहता है जोर
रिंकू सिंह ने अपनी भूमिका को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि वह ज्यादातर पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। उत्तर प्रदेश के लिए भी और IPL में भी यही भूमिका रही है, तो उन्हें इसकी आदत है। फिटनेस पर वह बहुत ध्यान देते हैं, क्योंकि टूर्नामेंट लंबा है और शरीर का ख्याल रखना जरूरी है। IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब तक 8 मैचों में सिर्फ 3 जीत हासिल कर सकी है। 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। रिंकू सिंह ने 8 मैचों में 33.25 के औसत और 146.15 के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए हैं। इस सीजन अब तक उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है। पंजाब के खिलाफ मैच में उनकी कोशिश बड़ी पारी खेलने की होगी।