10 रुपए के नोट पर एक दिलजले आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एक खास संदेश लिखा है। जिसे पढ़ने के बाद लोग हंसने को मजबूर हो गए। फिलहाल ये 10 रुपए का नोट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अपने प्यार को बयां करने के लिए लोग किस चीज को अपना जरिया बना लेंगे, वह कहना बहुत मुश्किल है। कई बार लोग दीवारों पर अपने इश्क का इजहार करते दिखते हैं तो कई बार पेड़ों पर। लेकिन हाल में ही एक शख्स ने अपने प्यार को बयां करने के लिए 10 रुपए के नोट को अपना जरिया बनाया। जिसमें उसने अपनी महबूबा के नाम एक संदेश लिखा जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस 10 रुपए के नोट पर उस दिलजले आशिक ने अपनी प्रेमिका के लिए ऐसी बातें लिखी, जिसे पढ़कर लोगों को ये मोहब्बत का पैगाम कम बल्कि धमकी ज्यादा लगी। वहीं, मोहब्बत से भरी इस धमकी को पढ़ने के बाद कई लोगों की हंसी भी छूट गई।
आशिक ने अपनी प्रेमिका को दिया ये संदेश
आप देख सकते हैं कि एक 10 रुपए के नोट पर उस दिलजले आशिक ने अपने मोहब्बत की दास्तां लिखी है। जिसमें उसने लिखा है कि, “जान लौटकर आ जाओ, मैं तुम्हारा फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर 8 बजे इंतजार करूंगा और अगर तुम नहीं आई तो मैं अपनी जान दे दूंगा।” 10 रुपए के नोट पर आशिक द्वारा लिखी गईं ये बातें पढ़कर लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर ये प्यार है या फिर प्यार के नाम पर इमोशनल ब्लैकमेल।
वायरल हुआ 10 रुपए का यह नोट
इस वायरल 10 रुपए के नोट को देखने के बाद लोगों के कमेंट्स से पूरा कमेंट बॉक्स भर गया। जहां एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- कुछ भी कर ले अब वो नहीं मानेगी। दूसरे ने लिखा- भाई छोड़ उसे, तुझे उससे भी ज्यादा अच्छी लड़की मिलेगी। तीसरे ने लिखा- भाई अब तो वह किसी के साथ आ गई होगी, तू भी आगे बढ़ जा। ऐसे ही तमाम लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट कर उस दिलजले आशिक के खूब मजे लिए। इस 10 रुपए के नोट को सोशल साइट एक्स पर @AnathNagrik नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। KNPNEWZ किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।