RR vs GT: राजस्थान और गुजरात के बीच ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, इस टीम ने जीता सिर्फ एक मैच

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 28 अप्रैल को जयपुर में मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के पास स्टार प्लेयर्स मौजूद हैं, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं।

IPL 2025 बहुत ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां सभी टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जोर आजमाइश कर रही हैं। आज जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर गुजरात की टीम प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ाना चाहेगी। आइए मैच से पहले जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है?

गुजरात का पलड़ा है भारी

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अभी तक कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 6 में गुजरात की टीम ने बाजी मारी है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान की टीम सिर्फ एक ही मैच जीतने में सफल हो पाई है। ऐसे में आंकड़ों के हिसाब से देखें, तो आईपीएल में राजस्थान के खिलाफ गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है। मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मैच हो चुका है, जिसमें गुजरात टाइटंस ने 58 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 82 रन बनाए थे।

प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है गुजरात टाइटंस की टीम

गुजरात टाइटंस की टीम अभी इस समय प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। उसने अभी तक कुल 8 मुकाबले जीते हैं, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है और दो मैच हारे हैं। 12 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 1.104 है। उसके प्लेऑफ में पहुंचने के चांस हैं। आईपीएल के इतिहास में गुजरात ने एक बार साल 2022 में खिताब जीता था।

राजस्थान रॉयल्स ने किया है खराब प्रदर्शन

दूसरी तरफ मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम ने अभी तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ दो में ही जीत हासिल की है औ 7 मैच हारे हैं। माइनस 0.625 नेट रन रेट के साथ उसके चार अंक हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर मौजूद है। अब उसका प्लेऑफ में हुंचना मुश्किल लग रहा है। राजस्थान की टीम ने साल 2008 में आईपीएल का खिताब शेन वॉर्न की कप्तानी में जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!