8 एपिसोड वाली खौफनाक सीरीज, देखकर डर के मारे आने लगेगा पसीना, मजबूत कलेजा हो तो ही देखने का उठाएं रिस्क

आज हम आपको एक ऐसी सीरीज के बारे में बताएंगे जो हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई है और इंटरनेट पर धूम मचा रही है। 8 एपिसोड वाली ये सीरीज भयानक दृश्यों और ट्विस्ट से भरी है, जो हॉरर पसंद करने वालों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।

दर्शकों के बीच पिछले कुछ सालों में एडवेंचर, थ्रिल और हॉरर से भरी फिल्में और सीरीज देखने का चलने तेजी से बढ़ा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी ऐसी फिल्मों और सीरीज से भरे पड़े हैं। अगर आप भी हॉरर फिल्मों और सीरीज के शौकीन हैं तो हम आपको एक ऐसी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो देखने वाले का दिल और दिमाग हिलकर रख देती है। इसकी कहानी और कलाकारों का अभिनय इतना दमदार है कि इसे देखने के दौरान दर्शक खौफ से भर उठता है। 8 एपिसोड वाली ये सीरीज दर्शकों को डर का सच्चा एहसास दिलाती है और कहानी भी बिलकुल असली लगती है।

प्राइम वीडियो पर धूम मचा रही है ये हॉरर सीरीज

हम बात कर रहे हैं प्राइम वीडियो की हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘खौफ’ की। 8 एपिसोड वाली यह डरावनी और ग्रे सीरीज हर किसी को पसंद आ रही है। इस सीरीज में ऐसे कई भयावह सीन हैं जो आपको डर से पसीने में तर कर देंगे और क्लाइमेक्स एपिसोड तो दिमाग को पूरा घुमाकर रख देता है। अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ डर और खौफ से भरा देखना चाहते हैं तो ये सीरीज बिलकुल मिस ना करें।

खौफ में इन कलाकारों ने किया है काम

ये सीरीज दर्शकों को डराने के साथ-साथ खूब तारीफें भी बटोर रही है। लेकिन, अगर आप कमजोर दिल वाले व्यक्ति हैं, तो हम आपको सलाह देते हैं कि प्राइम वीडियो पर ‘खौफ’ देखते समय अपने साथ किसी करीबी को जरूर रखें। स्मिता सिंह द्वारा लिखित और पंकज कुमार और सूर्या बालाकृष्णन द्वारा निर्देशित इस सीरीज में कई जाने-माने कलाकार हैं। सीरीज में मोनिका पंवार, रजत कपूर, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज़ का निर्माण मैचबॉक्स शॉट्स के बैनर तले किया गया है।

क्या है खौफ की कहानी?

8 एपिसोड वाली खौफ की कहानी मधु नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो नौकरी की तलाश में ग्वालियर से दिल्ली पहुंचती है। मधु रहने के लिए गर्ल्स हॉस्टल चुनती है और उसे कमरा नंबर 333 मिलता है, जिसे लोग भूतिया मानते हैं। एक समय ऐसा आता है जब मधु को भूतिया गतिविधियों का अनुभव होने लगता है। पहले तो वह इसे अनदेखा करती है, लेकिन इसके बाद जो होता है, वह आपके होश उड़ा देगा। सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग की बात की जाए तो इसे 7.6 रेटिंग मिली है। रजत कपूर, मोनिका पंवार, गीतांजलि कुलकर्णी और चुम दरांग जैसे कलाकारों ने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी को चौंका दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!