यूपी के मुरादाबाद में एक खूंखार पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और उसका सिर काटकर नदी में बहा दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

यूपी के मुरादाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी है। पति ने ईंट से कुचलकर पत्नी की हत्या की और फिर उसका सिर काटकर नदी में बहा दिया। पति ने अपनी पत्नी के धड़ को घर में ही दफना दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस की सख्ती के बाद पति ने जुर्म कबूला। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सामान, गांगन नदी से महिला का सिर व घर में दफन धड़ बरामद किया है। हत्यारे पति को जेल भेज दिया है।
क्या है मामला?
मामला थाना मझोला के टीपी नगर का है। पति शाने आलम उर्फ रेहान ने अपनी पत्नी तबस्सुम को पहले चाकू मारा, फिर ईंट से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। शाने आलम ने पत्नी तबस्सुम का सिर भी काट दिया और उसे गांगन नदी में डाल दिया। शाने ने तबस्सुम के धड़ को घर के अंदर ही गड्ढा खोदकर दफना दिया, जिससे किसी को कुछ पता नहीं चले और तबस्सुम के परिजनों को गुमराह करता रहा।
तबस्सुम की मां ने थाना मझोला में अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। उसमें कहा गया कि उनकी बेटी का निकाह शाने आलम उर्फ रेहान के साथ हुआ था। ये दोनों की ही दूसरी शादी थी। तबस्सुम के नाम एक मकान है जो पहले पति द्वारा दिया गया था, ये दोनों उसी मकान में रह रहे हैं। लेकिन उसका पति रेहान उस मकान को बेचना चाहता है, यही विवाद का कारण है। लेकिन कई दिन से उनकी बेटी लापता है। रेहान कुछ नहीं बता रहा है।
एसपी सिटी ने किया घटना का खुलासा
घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल 2025 को थाना मझोला में एक महिला द्वारा अपनी बेटी की गुमशुदगी लिखाई गई थी कि उनकी बेटी 12 तारीख से जन्नत बाग से गायब है वो शादीशुदा है। इसमें co सिविल लाइंस, थाना मझोला की टीम लगी। सर्विलांस सहित सभी ने अपनी भूमिका निभाई। लगभग एक माह से पहले इस घटना का खुलासा हुआ है।
एसपी ने बताया कि मृतका की ये दूसरी शादी है। ये शादी थाना डींगरपुर निवासी शाने आलम उर्फ रेहान के साथ हुई थी जो ड्राइवर है। ये जिस मकान में रह रहे थे, ये गुमशुदा महिला के नाम पर था। रेहान ने उस मकान को हथियाने के लिए ही शादी की थी और उसका इरादा था कि मकान को अपने नाम करा लेंगे। 12 अप्रैल को रेहान ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को घर में छिपा दिया। इसने सिर का पार्ट खुरपी से अलग करके नदी में फेंक दिया और चला गया।
एसपी ने बताया कि हमने सभी एविडेंस इकट्ठा किए तो ये संदिग्ध प्रतीत हो रहा था, तब शाने आलम को बुलाकर पूछताछ करने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन ये नहीं आ रहा था। आखिर ये 12 मई को आया तो इससे कड़ाई से पूछताछ हुई तो इसने हत्या की बात स्वीकार की। इसकी निशानदेही पर गुमशुदा महिला का शव इनके घर से बरामद हुआ और सिर पास की गांगन नदी से बरामद हुआ। हत्या में प्रयुक्त खुरपी बरामद हुई है और आरोपी को जेल भेजा गया है।
आरोपी पति का क्या कहना है?
आरोपी शाने आलम का कहना है कि मकान का कोई विवाद नहीं था। इसने ही मुझे मेरी पहली पत्नी से अलग कराया था। मुझे आए दिन मरवाने की धमकी देती थी। मेरी छोटी बच्ची है। थोड़ा लड़ाई झगड़ा हो गया था। मुझे गुस्सा आ गया इसलिए मार दिया। मकान उनके नाम था और आज भी है। मुझे मकान से क्या मतलब। मेरा मकान है। मेरे एक लड़की है। उनपर पांच बच्चे हैं।