यूपी के हरदोई जिले में एकतरफा प्रेम में पागल एक युवक ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। इससे पहले जब युवती की एक और जगह शादी तय हुई थी, तो आरोपी ने वहां जाकर रिश्ता तुड़वा दिया था। अब जब दूसरी बार शादी तय हुई, तो उसने नफरत में बदल चुके अपने प्यार के चलते यह घिनौनी हरकत की।

परिवार शादी की तैयारियों में मशगूल था। 15 मई को घर पर बारात आने वाली थी कि अचानक कमरे में होने वाली दुल्हन का शव मिला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और खुशी का माहौल मातम में बदल गया। मामला हरदोई जिले के मल्लावां क्षेत्र का है। यहां एक सनसनीखेज वारदात के तहत दो युवकों ने घर में घुसकर एक युवती को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। जान गंवाने वाली युवती की 15 मई को शादी होनी थी।
रात 3 बजे घर में घुसकर मारी गोली
पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के जरेरा बाबटमऊ गांव के रहने वाले नौरंग के घर रात करीब 3 बजे उसकी बेटी संगीता राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक युवती का विवाह तय था और 15 मई को उसकी बारात आनी थी। परिजनों का कहना है कि 2 युवकों ने घर में घुसकर संगीता को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
पहले भी तुड़वा दी थी शादी
दोनों आरोपी कन्नौज के रहने वाले हैं। परिजनों के मुताबिक मृतक युवती के मामा के गांव कन्नौज जिले के बददापुरवा का एक युवक प्रेमचंद उसे एक तरफा प्रेम करता था। वह पिछले 2 साल से युवती को परेशान कर रहा था। इससे पहले जब एक और जगह शादी तय हुई थी, तो आरोपी ने वहां जाकर रिश्ता तुड़वा दिया था। अब जब दूसरी बार शादी तय हुई, तो उसने नफरत में बदल चुके अपने प्यार के चलते यह घिनौनी हरकत की।
दुल्हन की मां को भी किया जख्मी
संगीता की मां का दावा है कि उसने हत्या करके भाग रहे दोनों आरोपियों में से एक को पकड़ लिया था लेकिन वह उसे धक्का देकर भाग गया। इस घटना में वह खुद भी जख्मी हुई है। पुलिस ने पंचनामा कराकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों आरोपी कन्नौज के रहने वाले हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।