महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी पर लटक गया है।

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने बड़ी ही बेरहमी से अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी है। इसके बाद युवक ने खुद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। जानकारी के मुताबिक, युवक को अपनी प्रेमिका के चरित्र पर शक था। इसी कारण उसने प्रेमिका की खौफनाक तरीके से चाकू से वार कर के जान ले ली और बाद में खुद भी फंदे से लटक गया। आइए जानते हैं इस दिल दहला देने वाले मामले के बारे में सबकुछ।
कमरे में चारों ओर सिर्फ खून ही खून
दरअसल, ये पूरा मामला रायगढ़ के सुधागढ़ तालुका के परली से सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी है और खुद भी आत्महत्या कर ली है। जहां पर ये पूरी वारदात हुई है वहां के दृश्य काफी भयावह थे। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो युवती का शव खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था। पूरे कमरे में चारों ओर सिर्फ खून ही खून फैला था।
नर्स का काम करती थी मृतका
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतका युवती परली के ओसवाल अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थी। उसका एक युवक से प्रेम संबंध था। जानकारी के मुताबिक युवक ने युवती पर इसलिए हमला किया क्योंकि उन उसे अपनी प्रेमिका के चरित्र पर शक हो गया था। जिसके बाद युवक ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। युवती की जान लेने के बाद युवक ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
गर्दन से लेकर पूरे शरीर पर चाकू से वार
जानकारी के मुताबिक, युवक ने अपनी प्रेमिका के गर्दन से लेकर पूरे शरीर पर चाकू से वार किया। इससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने युवक और युवती दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि यह हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई है। पाली पुलिस थाने में घटना की जांच चल रही है।