
कानपुर के शिवराजपुर कस्बे में कैंसर की बीमारी से पीड़ित होकर हैरान परेशान अधेड़ ने गंगा पुल से छलांग लगा दी। पुलिस ने अधेड़ की तलाश के लिए गोताखोर लगा रखे हैं, लेकिन अभी तक कूदने वाले अधेड़ की तलाश नहीं हो सकी है।
चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव बंसठी निवासी दयाशंकर सविता पेशे से डॉक्टर हैं और गांव में डॉक्टरी करते हैं। बहुत दिनों से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। बुधवार देर शाम वह अपनी बाइक के द्वारा खेरेश्वर गंगा पुल पर पहुंचे व अपने बेटे को फोन किया।
मोटरसाइकिल व दवाइयों का बैग मिला
कहा कि आखिरी बार फोन कर रहा हूं…अब लौटूंगा नहीं और गंगा में छलांग लगा दी। मौके से मोटरसाइकिल व दवाइयों का बैग मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुधवार रात को भी गोताखोरों की मदद से तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। गुरुवार को भी गोताखोर तलाश में लगे हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।