बेटे और भतीजी के बीच थे संबंध, झूठी शान के लिए कुल्हाड़ी से काट डाला

लड़की को चचेरे भाई के साथ शारीरिक संबंध बनाते देख घरवालों के गुस्से का ठिकाना नहीं रहा…

Honor killing in Gwalior, uncle cuts his own neice by axe | हॉनर किलिंगः बेटे और भतीजी के बीच थे संबंध, झूठी शान के लिए कुल्हाड़ी से काट डाला

एक लड़की को अपने ही चचेरे भाई से इश्क हो गया। प्यार जब परवान चढ़ा तो दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हो गए।  दोनों का प्यार काफी वक्त तक चलता रहा लेकिन एक दिन सबकुछ बदल गया। एक दिन शिवानी, संतोष से मिलने उसके घर गई। दोनों लड़की और उसका चचेरा भाई एक कमरे में फिजिकल थे तभी उसके चाचा दाखिल हुए और दोनों को आपत्तिजनकर अवस्था में देख लिया। यह देखकर चाचा ने और भाईयों को बुलाया। उनके गुस्से का ठिकाना न रहा और उन्होंने कुल्हाड़ी उठाई और लड़की को टुकड़ों में काट डाला। लड़का फरार हो गया। मामला ग्वालियर में भिंड के रिदौली गांव का है।

लड़की की हत्या करने से पहले उन्होंने उसे बुरी तरह पीटा और फिर कुल्हाड़ी से काटकर चुपचाप चाकर सो गए। इसमें चाचा रामप्रकाश अपने भाइयों प्रेमकिशोर, शिव और संतोष के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस को जब हत्या का पता चला तो उसने तफ्तीश शुरू की। उसके बाद ऑनर किलिंग के आरोप में पाँच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपना अपराध कबूल लिया है कि उन्होंने गुस्से में आकर भतीजी की हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!