चेन्नई की हार का सबसे बड़ा विलेन, करोड़ों रुपये लेकर भी कर रहा धोखेबाजी

चेन्नई की टीम फिर से अपने घरेलू मैदान पर हार गई है और अब उसकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो गई हैं। इस हार के लिए टीम के विलेन सैम करन बन गए हैं, जो बुरी तरह से फ्लॉप रहे।

चेन्नई को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा है। खास बात ये है कि चेपॉक का स्टेडियम जो कभी चेन्नई सुपर किंग्स का गढ़ हुआ करता था, लेकिन हर टीम अब इसे भी भेदकर चली जा रही है और चेन्नई के बस का कुछ भी नहीं है। टीम पहले से ही अंक तालिका में नंबर दस पर थी और अभी भी वहीं पर है। इस बीच टीम की चेन्नई की इस हार के लिए जो खिलाड़ी जिम्मेदार है, वो कोई और नहीं, बल्कि सैम करन हैं। जो इस हार के विलेन बन गए हैं। जब​कि टीम ने उन पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाया है। 

तीन नंबर पर बल्लेबजी के लिए आए थे सैम करन

पहले बल्लेबाजी करनी उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैच की पहली ही बॉल पर शेख रशीद आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान एमएस धोनी ने सैम करन को भेजा। उनका एक तरह से बल्लेबाजी में प्रमोशन किया गया था। उम्मीद की जा रही थी कि वे जल्दी मिले झटके से टीम को उबारने का काम करेंगे। लेकिन सैम करन ऐसा नहीं कर सके। उन्होंने 10 बॉल खेली और केवल 9 ही रन बना सके, इसमें केवल एक चौका शामिल था। चेन्नई का पहला विकेट तो शून्य पर ही गिर गया था, इसके बाद दूसरा विकेट भी उस वक्त गिरा, जब टीम का स्कोर केवल 39 रन था। इस 39 रन की साझेदारी में सैम के केवल 9 ही रन थे। इससे आप समझ सकते हैं कि सैम ने अपनी टीम के लिए क्या किया। दो विकेट गिरने से चेन्नई की टीम दबाव में आ गई और फिर वहां से उबर ही नहीं पाई। 

गेंदबाजी में भी दो ओवर दे दिए 25 रन

इसके बाद जब चेन्नई की टीम गेंदबाजी के लिए उतरी तो कप्तान धोनी ने सैम करन से गेंदबाजी भी कराई, ताकि वे वहां ही कुछ योगदान दे पाएं, लेकिन गेंदबाजी करते हुए सैम करन से दो ओवर में 25 रन दे दिए और उसके बाद धोनी की भी हिम्मत नहीं पड़ी कि वे तीसरे ओवर के लिए सैम करन को बुलाएं। यानी ना तो सैम का योगदान बल्लेाबजी में कुछ रहा और ना ही गेंदबाजी में ही वे कुछ कर सके। इस तरह से पूरे मैच में उनका प्रदर्शन काफी घटिया रहा। 

चेन्नई ने सैम करन पर खर्च किए हैं 18.5 करोड़ रुपये

सैम करन को चेन्नई में शामिल करने के लिए टीम ने पूरे 18.5 करोड़ रुपये खर्च की है, जो कम नहीं होती। सैम करन का प्रदर्शन अब तक ऐसा रहा है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी शामिल करने के लिए दस बार सोचना पड़ता है। इस बार के सीजन में वे अब तक केवल चार ही मैच खेल पाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में जरूर उन्होंने 62 रन की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद मुंबई के खिलाफ चार और आरसीबी के खिलाफ आठ ही रन बनाए थे। उन्होंंने अब तक एक ही विकेट टीम के लिए लेकर दिया है। यानी एक तरह से कहें तो चेन्नई के करीब 18 करोड़ रुपये पानी में चले गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!