प्लेऑफ का दावा मजबूत करने उतरेगी पंजाब किंग्स, KKR के खिलाफ ऐसी हो सकती है Playing 11

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा।

Punjab Kings Playing 11: IPL 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है और अभी तक पांच मुकाबले जीत चुकी है। आज पंजाब किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से होगा। इस मैच को जीतकर पंजाब प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ाना चाहेगी। इस समय पंजाब किंग्स के 10 अंक हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद है। टीम का नेट रन रेट प्लस 0.177 है। आइए जानते हैं, अहम मुकाबले के लिए पंजाब की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह हो सकते हैं ओपनर्स

पंजाब किंग्स के लिए मौजूदा सीजन में प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया है और कई मैचों में टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई है। प्रियांश तो मौजूदा सीजन में शतक भी ठोक चुके हैं। ऐसे में इन दोनों प्लेयर्स की जोड़ी ही ओपनिंग करते हुए नजर आ सकती है। तीसरे नंबर पर कप्तान श्रेयस अय्यर उतर सकते हैं। अय्यर एक बार क्रीज पर जम गए, तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है।

ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर 

चौथे नंबर पर नेहाल वढेरा को मौका मिल सकता है। वहीं पांचवें नंबर पर जोस इंग्लिस को चांस दिया जा सकता है। शशांक सिंह टीम में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। वह बड़े स्ट्रोक खेलने में माहिर प्लेयर हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं। ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस में से किसी एक को मौका मिल सकता है। 

यजवेंद्र चहल हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर

गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी हरप्रीत बरार, मार्के जेसन, अर्शदीप सिंह और जेवियर बार्टलेट को सौंपी जा सकती है। वहीं युजवेंद्र चहल को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

KKR के खिलाफ पंजाब किंग्स की Playing 11:

प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा, जोस इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल/मार्कस स्टोइनिस, हरप्रीत बरार, मार्के जेसन, अर्शदीप सिंह और जेवियर बार्टलेट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!