फिरोजाबाद के टूंडला में दिनदहाड़े एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने पहले गोली मारी फिर चाकुओं से कई वार किए।

फिरोजाबादः यूपी के फिरोजाबाद के टूंडला थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद में शनिवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू कुशवाह की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात बाजार क्षेत्र में हुई, जहां हमलावरों ने उन्हें घेरकर पहले ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फिर चाकुओं से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
पहले गोली मारी, फिर चाकू से किए गए वार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हत्या की वजह पुरानी रंजिश मानी जा रही है। चश्मदीदों का कहना है कि हमलावरों ने योजनाबद्ध तरीके से पहले फायरिंग की और फिर चाकुओं से कई वार किए, जिससे मौके पर ही पप्पू कुशवाह की मौत हो गई।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वहीं आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। इलाके में इस घटना को लेकर तनाव का माहौल है और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका
जानकारी के अनुसार, पप्पू कुशवाहा मोहम्मदाबाद के रहने वाले थे और उनकी उम्र करीब 55 साल थी। वह सुबह बाइक से निकले थे। आरोपियों ने घर से करीब 200 मीटर दूर घेर लिया और गोली मारकर हत्या कर दी। मर्डर के बाद आरोपी शव में चाकुओं से कई वार किए।
यह हत्याकांड पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि पप्पू के भाई ने दस साल पहले आरोपी पक्ष के एक युवक की हत्या कर दी थी। तभी दोनों परिवारों में रंजिश चल रही थी। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।