मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी की तरफ से एएसपी मुख्यालय को जांच के निर्देश दिए गए। वहीं, रात नौ बजे के करीब जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड से अनुमोदन मिलने के बाद टीआई को निरीक्षक यातायात पद से हटाकर पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया।

सोनभद्रः यूपी में एनडीए गठबंधन के महत्वपूर्ण घटक का दर्जा रखने वाले निषाद पार्टी की संवैधानिक रथयात्रा के साथ चल रहे बाइक जुलूस को रोकने और उसकी अगुवाई कर रहे मत्स्य मंत्री संजय निषाद को नियमों का पाठ पढ़ाना आखिरकार भारी पड़ गया। मंत्री के नाराजगी के बाद, देर शाम यातायात निरीक्षक अविनाश कुमार को पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया। हालांकि पुलिस अधीक्षक की तरफ से जारी किए गए आदेश में लाइनहाजिर करने के पीछे जनहित का हवाला दिया गया है।
विवाद का वीडियो हुआ था वायरल
पुलिसिया अंदाज में निषाद पार्टी का जुलूस रोकने और मंत्री को नियमों का पाठ पढ़ाने वाले टीआई अविनाश सिंह आठ घंटे भी पद पर नहीं बने रह पाए। दोपहर डेढ़ बजे के करीब नोंकझोंक हुई थी। वहीं, शाम चार से पांच बजे के बीच इसका वीडियो वायरल होना शुरू हुआ था। मंत्री का प्रोटोकाल रहने के बावजूद, मंत्री को नियमों का पाठ और निषाद पार्टी के बाइक जुलूस को रोकने की कोशिश के चलते, रात नौ बजे के करीब उन्हें यातायात निरीक्षक के पद से पुलिस लाइन के लिए चलता कर दिया गया।
मंत्री के काफिले को टीआई ने रोका था
बताते चलें कि दोपहर में मत्स्य मंत्री डॉ संजय निषाद संवैधानिक रथ यात्रा लेकर सर्किट हाउस आए थे। यहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और मीडिया के साथ वार्ता की। इसके बाद बाइक जुलूस के साथ रथयात्रा लेकर बढ़ौली चौक और वहां से डाला के लिए निकले। जैसे ही स्वर्णजयंती चौक पर पहुंचकर जुलूस ने यू-टर्न लिया, यातायात निरीक्षक ने काफिले को रोक दिया। खुद बुलेट चलाकर अगुवाई कर रहे मंत्री डॉ संजय निषाद को भी नियमों का पाठ पढ़ाने की कोशिश की गई। सत्तापक्ष का घटक होने के बावजूद, जुलूस को रोकने की कोशिश पर जब मंत्री का पारा चढ़ा, तब ट्रैफिक इंस्पेक्टर और उनके सहयोगी पीछे हो लिए।
मंत्री ने आला अधिकारियों से जताई थी नाराजगी
बताया जा रहा है कि इससे खफा मंत्री ने जिले के आला अधिकारियों से बात करने के साथ ही, डीआईजी को भी फोन कर नाराजगी जताई। मजे की बात यह है कि संवैधानिक अधिकार न्याय यात्रा निकाल रहे मंत्री संजय निषाद यह भूल गए कि वे बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं और जिस समय वे बाइक पर बैठकर दरोगा पर रौब झाड़ रहे हैं। उस समय उनके सिर पर हेलमेट नहीं बल्कि पार्टी की टोपी थी। साथ ही जुलूस में निकले सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए हेलमेट नहीं लगाया था। चर्चा है कि यही बात दरोगा ने मंत्री को याद दिला दिया।