छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 7 टीचरों समेत कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है यहां छात्रों को नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया गया।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक एनसीसी शिविर के दौरान कुछ छात्रों को नमाज अदा करने के लिए मजबूर किया गया है। ये छात्र गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के बताए जा रहे हैं। इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 7 टीचर शामिल हैं।
क्या है पूरा मामला?
मामला कोटा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवतराई गांव का है। यहां 26 मार्च से एक अप्रैल के बीच एक शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें 159 छात्रों को नमाज अदा करने के लिए मजबूर किया गया। जबकि इनमें केवल 4 मुस्लिम थे। पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उसमें प्रोफेसर दिलीप झा, डॉक्टर मधुलिका सिंह, डॉक्टर ज्योति वर्मा, डॉक्टर नीरज कुमारी, डॉक्टर प्रशांत वैष्णव, डॉक्टर सूर्यभान सिंह, डॉक्टर बसंत कुमार तथा टीम कोर लीडर सह छात्र आयुष्मान चौधरी शामिल हैं।
इस मामले के सामने आने के बाद छात्र संगठनों ने प्रदर्शन भी किया है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पहलगाम हमले की वजह से बढ़ सकता है मामला
बता दें कि ये मामला कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले की वजह से तूल पकड़ सकता है। दरअसल पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था और हमले से पहले पर्यटकों से कलमा पढ़ने के लिए कहा था। ऐसे में जिन लोगों ने कलमा पढ़ दिया, आतंकियों ने उन्हें बख्श दिया और बाकी लोगों को मार दिया। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई।
ये घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। इसी बीच छत्तीसगढ़ में छात्रों को नमाज के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है, जबकि उनमें मुस्लिमों की संख्या महज 4 थी। ऐसे में कहा जा रहा है कि ये मामला भी तूल पकड़ सकता है।