बीते दिनों कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस आतंकी हमले ने भारत और पाकिस्तान के रिश्ते एक बार फिर सुलगा दिए हैं। पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में एक बार फिर विरोध झेलना पड़ रहा है और प्रोजेक्ट्स के यहां रिलीज होने पर रोक लगा दी गई है। लेकिन पाकिस्तान का एक सिंगर ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने पाकिस्तान की कई बार धज्जियां उड़ाई। इतना ही नहीं खुलकर पाकिस्तान की बुराई करने वाले ये सिंगर 10 साल पहले ही पाकिस्तान को धुत्कार कर भारत के नागरिक बन गए। अब ये सिंगर ठाठ से मुंबई में रहते हैं और पाकिस्तान की खूब बुराई करते रहते हैं। हम बात कर रहे हैं सुपरहिट सिंगर अदनान सामी की।

साल 2016 में अदनान सामी पाकिस्तान की नागरिकता छोड़कर भारत के नागरिक बने थे। लेकिन भारत का नागरिक बनना अदनान के लिए आसान नहीं रहा। करीब 16 साल के इंतजार के बाद अदनान को भारत का नागरिक बनने की अनुमति मिली थी। लेकिन अदनान का भारत प्रेम किसी से छिपा नहीं है। अदनान खुद भी ये कह चुके हैं कि अगर 16 साल और इंतजार करना पड़ता तो वो भारत की नागरिकता के लिए खुशी खुशी इंतजार करते।

अदनान ने अपने 50वें जन्मदिन पर यहां तक कह दिया था कि उनका जन्म भारत में ही होना था, लेकिन देश का बंटवारा हो गया। अदनान सामी कई बार पाकिस्तान और वहां धर्म के नाम पर हो रहे सोशण को लेकर कई बार खुलकर बात कर चुके हैं। अदनान ने पहलगाम आतंकी हमले पर भी जमकर भड़ास निकाली है। इतना ही नहीं पाकिस्तान के एक एक्स मिनिस्ट को भी जमकर फटकार लगाई है।

पहलगाम आतंकी हमले पर अदनान ने लिखा, ‘वो जगह जो जन्नत की तरह खूबसूरत है उसे इतर से देखकर दिल के हजारों टुकड़े हो जाते हैं। मानवता इतने नीचे गिर सकती है ये काफी बर्बर है।’ अदनान ने आतंकी हमले की खूब निंदी की है और मृतकों के परिवार के लिए दुआ मांगी है।

अदनान ने पाकिस्तान के एक एक्स मिनिस्टर को भी जमकर फटकार लगाई है। अदनान ने इस एक्स मिनिस्टर को अनपढ़ बताया है। दरअसल पाकिस्तान के पूर्व मंत्री रहे चौधरी ने अदनान सामी को लेकर एक कमेंट किया था। जिसमें चौधरी ने कहा था कि अब अदनान सामी का क्या होगा। दरअसल ये बात भारत सरकार ने जब पाकिस्तान के नागरिकों को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने का आदेश दिया था उसके बाद आया था।

जिसमें चौधरी ने अदनान सामी पर तंज कसते हुए कहा था कि अब अदनान का क्या होगा। इसके जवाब में अदनान ने भी करारा पोस्ट करते हुए एक्स मिनिस्टर चौधरी को जवाब दिया है। अदनान ने लिखा कि इन अनपढ़ों को कौन समझाए। दरअसल साल 2016 में ही अदनान सामी को भारत की नागरिकता मिल चुकी है। अब अदनान मुंबई में रहते हैं।