अगर आपके पास पुराने बैंक अकाउंट हैं जिन्हें आप इस्तेमाल नहीं कर रहे, तो सावधान हो जाइए। ऐसे अकाउंट्स आपको टेंशन में डाल सकते हैं।

अगर आप के नाम पर एक से ज्यादा पुराने बैंक अकाउंट चल रहे हैं जिन में आप पैसे का ट्रांजैक्शन नहीं कर रहे हैं तो आप अलर्ट हो जाएं। बेहतर है कि आप ऐसे बैंक अकाउंट को बंद करा दें। वरना आपको पैसों के नुकसान के अलावा कई दूसरी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि पुराने बैंक अकाउंट को बंद नहीं कराने से क्या समस्या आ सकती है।
1. बैंक काटते हैं चार्ज
अगर आपने नौकरी बदली है और नई कंपनी ने आपका सैलरी अकाउंट दूसरे बैंक में खुलवा दिया है तो आपका पुराना सैलरी अकाउंट 3 से 6 माह में सेविंग अकाउंट में बदल जाएगा। सेविंग अकाउंट में आपको मिनिमम बैलेंस रखना होता है। अगर आप अकाउट में मिनिमम बैलेंस मेनटेन नहीं करते हैं तो बैंक आपके अकाउंट से पैसे काटने लगता है। अकाउंट में पैसे न होने पर आपका बैलेंस नेगटिव में चला जाता है और बैंक से आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं। अगर इसी बैंक में आपको दोबारा अकाउंट खुलवाना है तो पुराना अकाउंट बंद करवाए बिना आप नया अकाउंट नही खुलवा पाएंगे।
2. मिनिमम बैलेंस का टेंशन
कई बैंक अकाउंट मेन्टेन करने में होगा पैसों का नुकसान ज्यादातर बैंक अकाउंट में एवरेज मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी होता है। अगर आप तीन से चार बैंक अकाउंट मेन्टेन कर रहे हैं तो आपको इन अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना होगा। ऐसे में आपको पैसों का नुकसान होगा। आप इस पैसे को एफडी और दूसरी जगह पर लगा कर ज्याद इंटरेस्ट पा सकते हैं।
3. फ्रॉड और मिसयूज का खतरा
Inactive अकाउंट्स से हैकिंग और धोखाधड़ी का खतरा बना रहता है क्योंकि आपकी सारी जानकारी हैकर आसानी से ले लेते हैं। इससे आपको पता भी नहीं चलता और आपके नाम पर गलत ट्रांजैक्शन कर लिया जाता है। इतना ही नहीं, आपको धोखाधड़ी का शिकार बना दिया जाता है। इसलिए पुराने अकाउंट जिसका इस्तेमाल आप नहीं कर रहे हैं, उसे जल्द से जल्द बंद करा देना चाहिए।
4. क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर
निष्क्रिय बैंक अकाउंट का बुरा असर क्रेडिट स्कोर पर होता है। इसलिए बिना इस्तेमाल होने वाले अकाउंट को जल्द से जल्द बंद करा देना चाहिए।