कमरे में बंद हुईं सीमा हैदर, सचिन मीणा भी नहीं दे रहे जवाब, क्या होने वाली है पाकिस्तान वापसी?

सीमा हैदर नोएडा के रबूपुरा गांव में सचिन मीणा के घर पर रह रही हैं. उनके पाकिस्तान वापस जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया और खुद को कमरे में बंद कर लिया.

नोएडाः पाकिस्तानी दुल्हनियां सीमा हैदर के अब पाकिस्तान लौटने पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. फिलहाल, सचिन मीणा के साथ नोएडा में रह रही सीमा हैदर ने अपने आपको कमरे में बंद कर लिया. वह मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब देने से कतरा रही हैं. सचिन मीणा भी न्यूज़18 के कैमरे से बचते रहे. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाक विजिटर्स के भारत से वापस भेजने का आदेश दिया है. ऐसे में अब सीमा हैदर के भी भारत में रुकने पर तलवार लटक रही है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने जो सख्त कदम उठाए हैं उसके मुताबिक पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ना पड़ेगा. बहुत सारे लोगों की नजर इस बात पर भी है की सीमा हैदर का क्या होगा? क्या सीमा हैदर पाकिस्तान वापस जाएंगी? रबूपुरा गांव पहुंची न्यूज 18 इंडिया ने पाया कि सीमा हैदर का घर अंदर से बंद हैं. कैमरा ऑन करने से पहले हमने सीमा हैदर और सचिन मीणा से बात करनी की कोशिश की, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया.

सीमा हैदर ने पीएम मोदी से लगाई थी गुहार
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमा हैदर पाकिस्तान वापस जाएंगी या नहीं इस चर्चा के बीच सीमा हैदर ने PM मोदी और सीएम योगी से गुहार लगाई है कि उन्हें पाकिस्तान वापस ना भेजा जाए. हाल ही में सीमा ने एक वीडियो जारी कर गुहार लगाई थी कि वो पाकिस्तान की बेटी जरूर हैं, लेकिन अब भारत की बहू हैं. ऐसे में उन्हें भारत में रहने दिया जाए.

पाकिस्तानी पति ने दी थी चेतावनी
सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने सीमा हैदर के खिलाफ गुस्सा जताया था. गुलाम ने एक वीडियो में कहा था कि अगर सीमा हैदर वापस पाकिस्तान आती हैं, तो उसकी जमकर पिटाई करेगा. वायरल वीडियो में गुलाम हैदर ने चप्पल दिखाते हुए सीमा हैदर, वकील एपी सिंह और सचिन मीणा के खिलाफ भी अपशब्द कहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!