सड़क पर गद्दे बिछाकर लिटाए जाते हैं बच्चे, ऊपर से कूदते हुए गुजरते हैं शैतान, जानें आखिर क्यों किया जाता है ऐसा

हाल ही में जन्में बच्चों को उनकी मां सड़क पर बिछे बिस्तरों पर लेटा देती हैं। इसके बाद लोग इन बच्चों के ऊपर से कूदते हुए जाते हैं।

दुनिया भर में कई अनोखे और अजीबोगरीब फेस्टिवल मनाए जाते हैं, लेकिन स्पेन के बेबी जंपिंग फेस्टिवल (El Colacho) की बात ही अलग है। यह उत्सव इतना विचित्र है कि इसे सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं। आइए, इस अनोखे फेस्टिवल के बारे में आपको बताते हैं। 

क्या है बेबी जंपिंग फेस्टिवल

स्पेन के कास्ट्रिलो दे मर्सिया (Castrillo de Murcia) में हर साल ईस्टर के 60 दिन बाद कॉर्पस क्रिस्टी (Corpus Christi) के अवसर पर इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। इस त्यौहार में पुरुष डेविल यानी शैतान के रूप में लाल और पीले रंग के कपड़े पहनकर, चाबुक और बड़े-बड़े कैसटानेट्स लिए सड़कों पर उतरते हैं। लेकिन असली हैरानी तब होती है, जब ये “डेविल” सड़क पर रखे गद्दों पर लेटे नवजात शिशुओं के ऊपर से कूदते हैं। इस रस्म को एल सल्टो डेल कोलाचो (Devil’s Jump) कहा जाता है।

क्यों मनाया जाता है यह त्यौहार

इस त्यौहार को मनाने की परंपरा 17वीं सदी (1620) से चली आ रही है। इसका मकसद नवजात शिशुओं को मूल पाप (original sin) से मुक्त करना और उन्हें बुरी आत्माओं से बचाना माना जाता है। स्थानीय लोग मानते हैं कि शैतान के ऊपर से कूदने से बच्चों का जीवन सुरक्षित और स्वस्थ रहता है। यह एक तरह की बैपटिज्म (बपतिस्मा) रस्म है, जो कैथोलिक परंपराओं से जुड़ी है। हाल के वर्षों में, इस उत्सव में हिस्सा लेने के लिए आसपास के इलाकों से भी लोग अपने बच्चों को लाने लगे हैं।

कैसे होता है इस त्यौहार का आयोजन?

तैयारी: फेस्टिवल से पहले, पिछले एक साल में जन्मे शिशुओं को उनके माता-पिता सड़क पर गद्दों पर लिटाते हैं।

शैतान का आगमन: लाल-पीले कपड़ों में सजे पुरुष, जो शैतान का किरदार निभाते हैं, चाबुक फटकारते और कैसटानेट्स बजाते हुए सड़कों पर दौड़ते हैं। वे दर्शकों को डराने और माहौल को रोमांचक बनाने की कोशिश करते हैं।

कूदने की रस्म: फिर ये “शैतान” एक-एक करके गद्दों पर लेटे शिशुओं के ऊपर से कूदते हैं। यह दृश्य देखने में जितना रोमांचक है, उतना ही जोखिम भरा भी।

समापन: कूदने की रस्म के बाद, शिशुओं को आशीर्वाद दिया जाता है, और उत्सव में संगीत, नृत्य और स्थानीय खानपान के साथ जश्न मनाया जाता है।

विवाद और आलोचना

हालांकि यह फेस्टिवल स्थानीय संस्कृति का हिस्सा है, लेकिन इसे लेकर काफी विवाद भी रहा है। कई लोग इसे बच्चों के लिए खतरनाक और गैर-ज़रूरी मानते हैं। आलोचकों का कहना है कि शिशुओं को इस तरह सड़क पर लिटाना और उनके ऊपर से कूदना जोखिम भरा हो सकता है। हालांकि, आयोजकों का दावा है कि यह रस्म पूरी सावधानी के साथ की जाती है, और आज तक कोई दुर्घटना नहीं हुई।

सोशल मीडिया और वैश्विक चर्चा

सोशल मीडिया के दौर में यह फेस्टिवल दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो और तस्वीरें इंस्टाग्राम, यूट्यूब और ट्विटर पर वायरल हो चुकी हैं। कुछ लोग इसे “दुनिया का सबसे पागलपन भरा उत्सव” कहते हैं, तो कुछ इसे सांस्कृतिक धरोहर मानकर इसकी तारीफ करते हैं। यह वीडियो उन लोगों के लिए विशेष रूप से आकर्षक है, जो अनोखी परंपराओं और रीति-रिवाजों को देखना पसंद करते हैं।

दुनिया की नजरों में यह त्यौहार

बेबी जंपिंग फेस्टिवल उन कई अजीबोगरीब उत्सवों में से एक है, जो दुनिया भर में मनाए जाते हैं। उदाहरण के लिए, थाईलैंड का मंकी बफे फेस्टिवल, जहां बंदरों के लिए भोज रखा जाता है, या इटली का बैटल ऑफ ऑरेंजेस, जहां लोग एक-दूसरे पर संतरे फेंकते हैं। लेकिन शिशुओं के ऊपर कूदने की यह परंपरा अपनी विचित्रता में सबसे ऊपर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!