दूल्हा-दुल्हन के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों फिर वायरल हो रहा है। जिसमें एक दूल्हा रसगुल्ले के लिए दुल्हन पर ऐसे झपटता है कि पीछे खड़ी दुल्हन की सखियां हंसते-हंसते लोटपोट हो जाती हैं।

शादी में वरमाला के बाद दुल्हन और दूल्हा एक दूसरे को मिठाई खिलाते हैं। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच थोड़ी हंसी-ठिठोली भी हो जाती है। ऐसा ही कुछ एक शादी में हुआ, जिसका वीडियो इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन वरमाला के बाद एक दूसरे को रसगुल्ला खिलाते नजर आ रहे हैं। आप देख सकते हैं कि दुल्हन अपना हाथ बढ़ाकर खुद से दूल्हे को रसगुल्ला खिलाने की कोशिश कर रही है।
रसगुल्ले पर झपटा दूल्हा
ऐसे में वह दूल्हे के साथ थोड़ी मस्ती भी कर रही है। दूल्हा जैसे ही उसके हाथ से रसगुल्ला खाने को अपना मुंह आगे करता वैसे ही दुल्हन अपना हाथ हटा लेती। ऐसे ही ये सिलसिला 2-3 बार चला लेकिन दूल्हे को जब लगा कि इस बाजी को जीतने के लिए मुझे अपनी खास कला का इस्तेमाल करना होगा। तब दूल्हा अचानक से रसगुल्ले के लिए दुल्हन की ओर झपटता है और उसके हाथों से रसगुल्ला छीन लेता है। यह देख दुल्हन संग उसकी सहेलियां भी हैरान रह जाती हैं। दूल्हे की ये करामात देख दुल्हन की सहेलियां हंसने लगती हैं।
वीडियो पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही लोगों के कमेंट से पूरा कमेंट बॉक्स भर गया। जहां कुछ लोगों ने वीडियो पर कमेट करते हुए लिखा- ये दूल्हा तो पॉकेट मार निकला। दूसरे ने लिखा- ये दूल्हा तुर्की आइसक्रीम वाला निकला। तीसरे ने लिखा- ये है बाजी मार दूल्हा। चौथे ने लिखा- भाई ने तो सबके सामने अपनी ट्रिक बता दी। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @theindiansarcasm नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है।