शादी के बाद दूल्हा कर रहा था सुहागरात की तैयारी, अचानक आई दुल्हन की ऐसी खबर, सबको लगा बड़ा झटका

Pali News: पाली जिले में शादी के दूसरे दिन दुल्हन गायब हो गई. पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है. दूल्हे पक्ष के लोग सदमे में आ गए है.

पाली. शादी के बाद एक दुल्हा कई सारे सपने सजाता है. मगर अचानक से उन सपनों पर ऐसा ग्रहण लग जाए कि आप भूलकर भी उसको नहीं भूल पाए. पाली जिले के रोहट थाना इलाके से गंभीर मामला सामने आया है. पुलिस ने शादी के दूसरे ही दिन घर से गायब हुई दुल्हन को दस्तयाब किया है. अब उसे भगाने वाले आरोपी को तलाश किया जा रहा है.

इस घटना के बाद दूल्हा पक्ष सदमे में है. प्रारंभिक जांच पड़ताल के आधार पर पुलिस की मानें तो रोहट इलाके में रहने वाले एक युवक की शादी 19 अप्रैल को नजदीक के ही इलाके में रहने वाली युवती के साथ हुई थी. दुल्हन करीब 19 साल की थी. शादी के अगले दिन दुल्हन की विदाई के बाद घर में पूजा-पाठ और अन्य शादी के रीत-रिवाज चल रहे थे, उसके बाद 21 तारीख को दूल्हा और दुल्हन की सुहागरात थी. दूल्हा इसके लिए तैयारी कर रहा था. लेकिन शाम होने से पहले ही खबर आई की दुल्हन गायब है.

पुलिस कर रही जांच पड़ताल
शाम से लेकर रात भर जांच पड़ताल करने के बाद 22 अप्रैल को पता चला कि दुल्हन के पीहर के नजदीक ही रहने वाला एक युवक करीब दो साल से उसे परेशान कर रहा था और कई बार उसके साथ रेप किया था. उस पर लगातार दबाव बनाता था. इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस ने आरोपी युवक के परिजनों से सख्ती से पूछताछ की.

पूछताछ में ऐसा खुलासा कि सहम गए दुल्हे के परिवार
पूछताछ में पता चला कि युवती को पाली नजदीक के ही इलाके में बंधक बनाया गया है. पुलिस वहां पहुंची और अगले दिन दुल्हन को वहां से दस्तायब किया. उसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक युवती से एक तरफा प्यार करता था और जब वह नाबालिग थी तब से उसके साथ संबध बना रहा था. आरोपी ने युवती को कहा था कि वह किसी और से शादी नहीं करेगी. लेकिन परिवार ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी. पुलिस ने कहा कि तीन-चार दिन से लगातार आरोपी को तलाश किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!