मुजफ्फरपुर में जदयू नेता के घर अपराधियो ने की भारी फायरिंग, बाल-बाल बचे, मौके पर मची अफरा-तफरी

बिहार के मुजफ्फरपुर में जदयू नेता सह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। इस हमले में जदयू नेता बाल-बाल बच गए हैं।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराध की चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यह अपराधियों ने जदयू के नेता को निशाना बनाकर उनके घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं हैं। हालांकि, इस हमले में जदयू नेता राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह बाल-बाल बच गए हैं। ये फायरिंग बाइक सवार दो अपराधियो ने की है। गोलियां कमरे की खिड़की में लगी है और मौके से चार खोखा जब्त किया गया है। सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधी देखे गए हैं।

क्या है पूरा मामला?

मुजफ्फरपुर के रामबाग चौड़ी इलाके के विद्यापति नगर में जदयू नेता सह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह के घर पर बाइक सवार दो अपराधियो ने ताबर तोड़ फायरिंग की है। बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया..उनके गोलियां घर के कमरे की खिड़की में लगी है। फायरिंग के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। तब तक अपराधी पिस्टल लहराते फरार हो गए। 

पुलिस ने मौके पर छानबीन की

सूचना मिलने के बाद मिठनपुरा थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद ने दल बल के साथ मौके पर पहचकर छानबीन की। पुलिस ने मौके से चार खोखा बरामद किया है। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। इसमें दो अपराधियो की तस्वीर कैद मिली है। राकेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह जदयू महानगर के उपाध्यक्ष है और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। इस घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने पप्पू सिंह से पूछताछ की है और धमकी या दुश्मनी आदि के संबंध में ने जानकारी ली है।

जदयू नेता ने क्या बताया?

इस पूरी घटना पर जदयू नेता पप्पू सिंह ने बताया है कि वह रामबाग चौड़ी स्थित बालू कार्यालय से निकलकर एक रिसेप्शन में शामिल होने गए थे। वहां से लौटकर वह घर पहुंचे और बुलेट घर के अंदर खड़ी कर के कमरे में चले गए। इसी दौरान फायरिंग हुई। जिस कमरे में वह बैठे थे उस खिड़की पर फायरिंग की गई। इसके बाद गार्ड और पप्पू सिंह आदि लोग शोर मचाते हुए दौड़े। हालांकि, तब तक दोनों अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने बाइक सवार अपराधियों को भागते हुए देखा और बताया कि दोनों चेहरा बंधे हुए थे। जदयू नेता पप्पू सिंह ने बताया कि फायरिंग करने वाले मोहल्ले में करीब दो घंटे से रेकी कर रहे थे। उन्होंने घर के अंदर गाड़ी लगाते ही फायरिंग शुरू कर दी। एक बाइक पर दो लोग सवार थे। उन्हें संदेह है कि उन्हीं दोनों युवकों ने घटना को अंजाम दिया है और वे हत्या करने की नीयत से आए थे। पप्पू सिंह ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है। 

पुलिस ने क्या कहा?

वहीं, इस पूरे मामले में थाना अध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन की। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। दो अपराधी बाइक से भागते दिख रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!