एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर नजर आया जिसमें दूल्हा और दुल्हन एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं मगर उनकी एंट्री बहुत ही अलग है। आप जब वीडियो को देखेंगे आप भी दंग रह जाएंगे।

सोशल मीडिया की गलियों में आपको कब क्या देखने को मिल जाए, आप कभी भी इसका अंदाजा पहले से नहीं लगा सकते हैं। हर दिन लोग अलग-अलग चीजों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं और उन्हें दूसरे लोग भी देखते हैं। उन्हीं सब पोस्ट में से जो सबसे ज्यादा व्यूज ले आते हैं या जो वाकई बहुत अलग होते हैं, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। आप इंस्टाग्राम पर देख लीजिए, फेसबुक और एक्स पर देख लीजिए या फिर किसी और प्लेटफॉर्म पर चले जाइए, आपको हर जगह कुछ न कुछ वायरल कंटेंट नजर आ ही जाएगा। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप में से अधिकतर लोगों ने ‘एनिमल’ फिल्म तो देखी ही होगी। इस फिल्म में एक लड़ाई के दौरान हीरो को बहुत ही अलग फायरिंग मशीन के साथ देखा जाता है। आप सभी के दिमाग में उस मशीन गन की छवि तो आ ही गई है। वायरल हो रहे वीडियो में वैसी ही मशीन नजर आ रही है। वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा और दुल्हन उस मशीन पर बैठकर एंट्री कर रहे हैं। दूल्हा-दुल्हन की तो बहुत एंट्री दिखी है मगर ऐसा कुछ नहीं दिखा है और शायद यही कारण है कि वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘शादी करने जा रहे हैं या पाकिस्तान से जंग लड़ने।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 49 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इन्हीं लोगों को लड़वा दिया जाए। दूसरे यूजर ने लिखा- शादी अब तमाशा बन गई है, गरीब-अमीर सब फालतू पैसा फूंकने में लगे हैं, ये बहुत ज्यादा है। तीसरे यूजर ने लिखा- जिंदगी भर सिंगल रह लूंगा पर शादी में ऐसी बचकानी चीजें नहीं करूंगा। एक अन्य यूजर ने लिखा- पूरा सर्कस बना दिया है शादियों का।