झालावाड़ में हाइवे पर एक ट्रक में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक आग का गोला बन गया और जलकर खाक हो गया।

राजस्थान के झालावाड़ जिले में कलेरा के NH-52 पर चलते हुए ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। फायर कर्मियों ने बताया कि देर रात्रि को उनको सूचना मिली कि अकलेरा के NH 52 नई तहसील के आगे एक स्टील के सरियों से भरे हुए चलते बड़े ट्रोले में अचानक भीषण आग लग गई। सूचना पर दमकल विभाग के कर्मचारी फायर ब्रिगेड की गाड़ी को लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। दमकलकर्मी ने बताया कि मध्य रात्रि को चलते ट्रक में लगी आग से पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया है।
भोपाल से जयपुर जा रहा था ट्रक
जैसे ही ड्राइवर को पता चला कि गाड़ी में आग लग गई है, उसने कूदकर जान बचाई। ड्राइवर सुरक्षित बच गया है। गौरतलब है कि ट्रक भोपाल की तरफ से आ रहा था और जयपुर की तरफ जा रहा था लेकिन रास्ते में अचानक उसकी वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जैसे ही आग लगी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। इसकी वजह से हाईवे पर दोनों तरफ का यातायात रुक गया।
ट्रक में आग लगने का वीडियो आया सामने
स्थानीय लोगों की सूचना पर अकलेरा पुलिस और नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस ने यातायात को बहाल करवाया। ट्रक में आग लगने का वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा रहा है कि ट्रक आग का गोला बन गया है। फिलहाल इस हादसे में ड्राइवर की जान बच गई है।