उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ऊपर ही मंदिर के दान की राशि को हड़पने का आरोप लगाया गया है। इश मामले में थाना और चौकी प्रभारी निलंबित कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मंदिर के दान की राशि हड़पने के आरोप में थाना और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, इस मामले की जांच में शिव मंदिर के दान की राशि हड़पने का मामला सही पाया गया था। इसके बाद थाना और चौकी प्रभारी पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये पूरा मामला मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर क्षेत्र में स्थित हरसोली गांव से सामने आया है। पुलिस पर इस गांव में स्थित शिव मंदिर की दान की राशि हड़पने के आरोप लगा था। इस मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई को अमल में लाया गया है। मुजफ्फरनगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने जानकारी दी है कि शाहपुर थाना प्रभारी दीपक चौधरी और हरसोली पुलिस चौकी के प्रभारी गजेंद्र सिंह को इस मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, इस मामले में पहले कार्रवाई करते हुए दो पुलिस कांस्टेबल उमेश कुमार और नितिक को निलंबित कर दिया था।
मंदिर के पुजारी का बड़ा आरोप
मुजफ्फरनगर जिले के हरसोली गांव में स्थित शिव मंदिर के पुजारी महंत स्वामी सुखपाल की ओर से दी गई शिकायत में पुलिसवालों पर बड़ा आरोप लगाया गया था। शिकायत के मुताबिक, घटना से संबंधित पुलिसकर्मियों ने मंदिर प्रबंधन पर दबाव बनाकर मंदिर के दान की राशि हड़पी है। जानकारी के मुताबिक, जांच में ये आरोप सही पाए गए हैं। इसके बाद थाना और चौकी प्रभारी को सस्पेंड किया गया है।