अमेरिका में 49 साल पहले मौत की सजा पा चुका एक शख्स अजीबोगरीब तरकीब से अब तक जिंदा रहा। मगर अब मौत उसे दुनिया से ले जाने को तैयार खड़ी है। यह घटना आपके होश उड़ा देगी।

अमेरिका में मौत की सजा पाने के बाद भी एक शख्स 49 साल तक की जिंदगी जीने में सफल रहा। मगर अब उसका वास्तविक रूप से दुनिया से विदा लेने का वक्त आ गया है। अभी तक मौत को चकमा देता आ रहा यह शख्स अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। अब 2 महीने बाद फांसी पर लटका दिया जाएगा। यह घटना अमेरिका के मिसिसिपी से जुड़ी है, जहां इस शख्स को 1976 में मौत की सजा सुनाई गई थी। मगर तब से कई तरह के कानूनी दांव-पेंच वाली याचिकाओं से यह शख्स मौत को चकमा देता आ रहा था। मगर अब उसकी जिंदगी का आखिरी वक्त आ चुका है।
अब तक मौत से बचते आ रहे इस शख्स को 25 जून को मृत्युदंड दिया जाएगा। प्रांत के सुप्रीम कोर्ट ने बृहस्पतिवार को यह फैसला सुनाया। रिचर्ड गेराल्ड जॉर्डन (78) को 1976 में एक महिला का अपहरण करने और उसकी हत्या के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद मौत की सजा सुनाई गई थी। उसने सजा के खिलाफ कई बार अपील दायर की, लेकिन हर बार उसकी अपील को खारिज कर दिया गया। हाल में अक्टूबर में उसकी अपील को खारिज किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में यह नहीं बताया कि जॉर्डन को मृत्युदंड किस तरह दिया जाएगा।
अमेरिका में कैसे दी जाती है मौत
मिसिसिपी के कानून के अनुसार घातक टीके, नाइट्रोजन गैस, बिजली के झटके या स्क्वाड से गोलीबारी कराकर मौत की सजा दी जा सकती है। मिसिसिपी सुप्रीम कोर्ट के रिकॉर्ड के अनुसार, जॉर्डन ने जनवरी 1976 में एडविना मार्टर का अपहरण कर हैरिसन काउंटी के एक जंगल में गोली मारकर हत्या कर दी। फिर जॉर्डन ने महिला के पति चार्ल्स मार्टर को फोन कर झूठ बोला कि मार्टर सुरक्षित है और 25,000 अमरीकी डॉलर की फिरौती मांगी। आदेश में कहा गया, ‘‘पूरे विचार-विमर्श के बाद अदालत ने पाया कि जॉर्डन ने अपने बचाव के लिए सभी राज्य और संघीय उपायों को इस्तेमाल कर लिया। सभी उपायों के विफल होने के बाद अब उसे मृत्युदंड दिया जाएगा।’’ मिसिसिपी में आखिरी बार मौत की सजा दिसंबर 2022 में दी गई थी।