कानपुर में सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर की अनन्या वाजपेई ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है। अनन्या के पिता डीआरडीओ में कार्यरत हैं। अनन्या डॉक्टर बनना चाहती हैं और उन्होंने नीट की परीक्षा भी दी है जिसके परिणाम का उन्हें इंतजार है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।

कानपुर। सीबीएसई 12वीं में सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर कौशलपुरी में अनन्या वाजपेई ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। पिता डा. आशीष बाजपेई कानपुर देहात में डीआरडीओ पद पर हैं। मां कुसुम बाजपेई हाउसवाइफ है। अनन्या ने दसवीं में 94.8 प्रतिशत हासिल किए हैं।
अनन्या के अनुसार वह डाक्टर बनना चाहती हैं। नियमित पढ़ाई 4 घंटे की। बॉटनी में कमजोर थी लेकिन उसको मजबूत करने के लिए एक्स्ट्रा समय दिया। नीट के लिए आनलाइन कोर्स ज्वाइन किया था। नीट दे चुकी हैं। परिणाम आने का इंतजार है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया।