कानपुर के कलक्टरगंज गल्ला मंडी में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। लगभग सौ दुकानें इसकी चपेट में आ गईं और छह लोगों के झुलसने की सूचना है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने के बाद क्षेत्र में घना धुआं फैल गया और सिलेंडरों में विस्फोट से स्थिति और गंभीर हो गई। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।

कानपुर। कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के घनी आबादी और व्यावसायिक गतिविधियों से भरे गल्ला मंडी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी तेज थी कि चंद मिनटों में ही आस-पास के गोदामों, दुकानों और वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। भीषण लपटों और लगातार हो रहे धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा।
दोपहर करीब 2:45 बजे अचानक भड़की आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही चारों ओर घना काला धुआं छा गया, जो स्टेशन क्षेत्र तक फैल गया। कई दुकानदार और मजदूर जान बचाकर भागते नजर आए। इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

लगातार हुए धमाके, आग और फैली
करीब 45 मिनट के भीतर सिलेंडर और बैटरियों में जोरदार धमाके हुए। इससे आग और अधिक भड़क गई। वहीं, कुछ तेल और मोबिल ऑयल के ड्रम फटने से लपटें और ऊँचाई तक उठने लगीं। ई-रिक्शा, कार, स्कूटी सहित 20 से अधिक वाहन भी जलकर खाक हो गए।
फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत, चार घंटे में पाया काबू
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। संकरी गलियों और भारी धुएं के कारण राहत व बचाव कार्यों में बाधाएँ आईं, लेकिन दमकल कर्मियों ने चारों ओर से मोर्चा संभालते हुए करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम सात बजे तक आग पर काबू पा लिया।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
.jpeg)
भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने बताया कि आग केमिकल गोदाम और चार्जिंग स्टेशन के पास शॉर्ट सर्किट से लगी। हादसे में लगभग 100 दुकानें जलकर खाक हो गईं हैं और अब तक 50 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान है।
व्यापारी बोले आठ लोग झुलसे

इस हादसे में अब तक आठ लोगों के झुलसने जानकारी व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्र ने की है। उन्होंने बताया कि व्यापारियों ने बताया कि दुकान में काम करने वाले मजदूर झुलसे हैं, वहीं धुएं की वजह से सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर अस्पताल भेजा गया है।
व्यापारियों को भारी नुकसान
यह इलाका थोक व्यापार के लिए जाना जाता है। आग से अनाज, तेल, किराना,बैटरियां, प्लास्टिक, रुई गोदाम, केमिकल ड्रम जलकर खाक हो गए हैं।