8 साल पहले आई वो फिल्म, जिसमें आमिर खान ने निभाया साइड रोल, 16 साल की लड़की थी लीड, BO पर हुई थी नोटों की बारिश

साल 2017 में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें आमिर खान ने साइड रोल निभाया था। इतना ही नहीं इस फिल्म में 16 साल की एक्ट्रेस ने लीड रोल किया था और बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की थी।

आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। आमिर खान की ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। लेकिन 8 साल पहले एक ऐसी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। लेकिन खास बात ये रही थी कि इस फिल्म में आमिर खान ने साइड रोल निभाया था और महज 16 साल की लड़की ने लीड रोल किया था। इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड्स बनाए थे और सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म का नाम था ‘सीक्रेट सुपरस्टार’।

महज 45 करोड़ रुपयों में बनी थी फिल्म

बता दें कि ये फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार छोटे बजट में बनी थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म 45 करोड़ रुपयों की लागत से तैयार की गई थी और कमाई के मामले में हिट रही थी। फिल्म ने 122 करोड़ रुपयों से ज्यादा की वर्ल्डवाइड कमाई कर सभी को चौंका दिया था। फिल्म में 16 साल की एक्ट्रेस जायरा वसीम ने लीड रोल निभाया था और उन्हें खूब प्यार भी मिला था। आमिर खान ने इस फिल्म में साइड रोल निभाया था और म्यूजिक डायरेक्टर के किरदार में जम गए थे। फिल्म को अद्वैत चौहान ने डायरेक्ट किया था और आमिर खान ने अपनी एक्स वाइफ के साथ इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था। फिल्म का म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया था और गाने कौसर मुनीर ने लिखे थे। फिल्म आज भी टीवी पर खूब पसंद की जाती है। 

लीड हीरोइन ने छोड़ दी एक्टिंग

बता दें कि फिल्म में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम ने आमिर खान के साथ फिल्म दंगल में काम किया था। कश्मीर से आने वाली एक्ट्रेस जायरा की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और बॉलीवुड इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी कमाऊ फिल्म साबित हुई थी। इसके बाद जायरा ने सीक्रेट सुपरस्टार में भी काम किया। लेकिन कुछ समय बाद जायरा ने अपने करियर को अलविदा कह दिया और घर वापस लौट गईं। जायरा ने चंद फिल्मों में ही शोहरत का खास मुकाम हासिल कर लिया था। लेकिन अपने धार्मिक विश्वासों से चलते ग्लैमर की दुनिया और शोहरत को दरकिनार कर अपने घर वापसी की है। अब जायरा फिल्मों में नजर नहीं आती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!