बारात पहुंचने ही वाली थी, दुल्हन हो गई बैचेन, देख दूल्हा हुआ मायूस, बोला- ‘मैं छोड़ूगा नहीं…’

बरेली के देवीपुरा गांव में शादी से ठीक पहले दुल्हन शांति की तबीयत बिगड़ गई. परिजन उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गए, जहां झोलाछाप डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया, जिससे हालत बिगड़ गई और मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के देवीपुरा गांव में एक खुशियों भरा माहौल चंद घंटों में मातम में बदल गया. शादी की सभी तैयारियां पूरी थीं. टेंट सज चुके थे, डीजे बज रहा था, खाना बनकर तैयार था और मेहमान बारात के स्वागत को तैयार खड़े थे. लेकिन ऐन मौके पर दुल्हन को बैचेनी होने लगी. उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए. फिर जल्दबाजी में कराए गए इलाज ने उसकी जान ले ली. अब दूल्हा रो-रोकर कह रहा है कि डॉक्टर को नहीं छोड़ूगा.

थान सिंह की 20 वर्षीय बेटी शांति की शादी अजयवीर के साथ तय हुई थी. बुधवार को नवाबगंज के देवीपुरा से बारात आनी थी. सभी लोग बारात की तैयारियों में लगे हुए थे. दोपहर 3 बजे अचानक दुल्हन शांति की तबीयत खराब हो गई. उसे घबराहट और बेचैनी महसूस हुई. परिजन तुरंत उसे बहेड़ी कस्बे के एक निजी क्लिनिक शिफा हॉस्पिटल लेकर गए. यहां कथित झोलाछाप डॉक्टर तसलीम अहमद उर्फ भूरा ने उसका इलाज शुरू किया.

डॉक्टर ने कमजोरी का हवाला देते हुए दुल्हन को इंजेक्शन दिया और ड्रिप लगाने की बात कही. लेकिन इंजेक्शन लगते ही दुल्हन की हालत और बिगड़ने लगी. डॉक्टर ने हालात बिगड़ते देख बरेली के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही शांति की मौत हो गई. दुल्हन की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. वहीं अस्पताल में गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया.

इस बीच आरोपी डॉक्टर क्लिनिक छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और मृतका के पिता थान सिंह की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही से इलाज और गैरकानूनी तरीके से इलाज करने का मामला दर्ज कर लिया. एक परिवार की खुशियां एक झटके में मातम में बदल गईं और एक परिवार की खुशियों पर दुख का साया छा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!