कौन है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो पाकिस्तान के लिए कर रही थी जासूसी

ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली है. उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. वो एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. इंस्टाग्राम पर ज्योति के 132 हजार फॉलोअर्स हैं, वहीं यूट्यूब पर उसको 377 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. ज्योति ट्रेवल व्लॉग बनाती है. उसके चैनल का नाम ‘ट्रैवल विथ जो’ है.

हरियाणा के हिसार की मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान को जासूसी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ज्योति पर आरोप है कि उसने भारत के सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और सेना से जुड़ी कई गुप्त जानकारियां पाकिस्तान को भेजी थीं. पूछताछ में ज्योति ने स्वीकार किया कि वह पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव से भी संपर्क में थी. ऐसे में आईये जानते हैं कि आखिर कौन है ज्योति मल्होत्रा.

ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली है. उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. वो एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. इंस्टाग्राम पर ज्योति के 132 हजार फॉलोअर्स हैं, वहीं यूट्यूब पर उसको 377 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. ज्योति ट्रेवल व्लॉग बनाती है. उसके चैनल का नाम ‘ट्रैवल विथ जो’ है. लोगों के बीच वो काफी लोकप्रिय है. सोसल मीडिया पर उनकी तस्वीरों से पता चलता है कि ज्योति को घूमने फिरने का काफी शौक था. वो देश विदेश की यात्राएं कर चुकी है. वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!