चुपके-चुपके शादीशुदा महिला से मिला युवक, चेहरा देख पति के पैरों तले खिसकी जमीन, सच जान पुलिस के भी उड़े होश

Crime News: मां ने नाबालिग बेटी की अस्‍मत का नहीं किया सौदा तो बाप ने पार कर दी दरिंदिगी की सारी हदें. इसके बाद, उसने ऐसा कदम उठाया, जिसने पूरी दिल्‍ली को स्‍तब्‍ध कर दिया. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे…

23 अप्रैल 2025… वक्‍त शाम के करीब छह बजे रहे होंगे… पीसीआर कंट्रोल रूम में एक कॉल आती है और कॉल करने वाले की आवाज बेहद घबराई हुई थी. लगभग कांपनी आवाज में वह शख्‍स बोला- मैडम! घर में हत्‍या हो गई है. हत्‍या की बात पता चलते ही पांडव नगर पुलिस के अधिकारी दलबल के साथ पटपड़गंज गांव के लिए निकल पड़ते हैं. कुछ ही मिनटों के अंतराल के बाद पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंच चुकी थीं.

मौके का मंजर दिल दहला देने वाला था. दो बिस्तरों के बीच एक महिला का अधजला शव पड़ा हुआ था. शरीर पर चाकू से वार के गहरे घाव थे. इसमें एक घाव पेट में और तीन सीने में. महिला की पहचान 27 वर्षीय प्रियंका के तौर पर हुई. प्रियंका को तत्‍काल अस्पताल ले जाया गया, पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौका-ए-वारदात का मुआयना करने के बाद पांडव नगर थाना पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि यह कोई साधारण हत्या नहीं है.

बल्कि जुनून, बदला और नफ़रत की आग में जलती एक कहानी है. पूर्वी जिला पुलिस की टीमें कातिल की तलाश में जुट गई. चूंकि प्रियंका ने हमेशा के लिए खामोशी अख्तियार कर ली थी, लिहाजा पुलिस ने चारों ओर फैले धुएं में सच्चाई तलाशनी शुरू की. सीसीटीवी फुटेज में एक साया दिखा. यह साया एक आदमी का था, जो घर में घुसा और फिर कुछ समय के बाद बेहद तेजी से बाहर निकला… जैसे किसी का काम तमाम करके लौट रहा हो.

जब फुटेज प्रियंका के पति अरुण को दिखाया गया, तो उसकी आंखें चौड़ी हो गई. कांपते होठों से उसने बताया कि यह संदीप है, प्रियंका का पहला पति. इस खुलासे के बाद एक पल के लिए वक्त जैसे थम गया. अरुण ने पुलिस को बताया कि प्रियंका ने संदीप से शादी जरूर तोड़ ली थी, लेकिन उसने उसका पीछा कभी नहीं छोड़ा. वह प्रियंका को परेशान करने के लिए साए की तरह उसके पीछे लगा रहा. प्रियंका उसकी बातों को लगातार सहती रही.

लेकिन, एक दिन पानी सिर के ऊपर से निकल गया. संदीप की गंदी नजर प्रियंका की नाबालिग बेटी पर पड़ चुकी थी. प्रियंका ने उसे छेड़छाड़ करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था. इस मामले में प्रियंका ने संदीप के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी. वह प्रियंका पर लगातार केस वापस लेने का दबाव बना रहा था. ऐसा नहीं करने पर वह उसे अंजाम भुगतने की धमकी भी दे रहा था. 23 अप्रैल को धमकियों ने हकीकत का रूप ले लिया और प्रियंका की हत्‍या हो गई.

इस सच्‍चाई के सामने आने के बाद पुलिस की कई टीमें बनाई गईं और सभी टीमें संदीप की तलाश में जुट गईं. लेकिन अभी इस कहानी में बहुत कुछ बाकी था. उसी रात पुलिस को एक खबर और मिली. नोएडा के सेक्टर 90 में निर्माणाधीन नोएडा वर्ल्ड वन बिल्डिंग की 23वीं मंजिल से एक आदमी कूद गया है. जब पुलिस वहां पहुँची, तो जमीन पर पड़ा शरीर संदीप कुमार का निकला और इसी के साथ पुलिस की यह इंवेस्टिगेशन यहीं पर जाकर खत्‍म हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!