उत्तर प्रदेश से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां के बागपत में एक शख्स ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रोमांस करते हुए देख लिया. इससे वह होश खो बैठा और अपराध को अंजाम दे दिया.

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ रोमांस कर रही थी. तभी उसका पति आ गया. फिर क्या था आगबबूला पति ने पत्नी की गला घोंटकर मार दिया. इतना ही नहीं, जब गुस्सा शांत हुआ तो वो सदमे में चला गया और पत्नी के शव के पास घंटों बैठा रहा. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं पति को भी हिरासत में ले लिया है.
बताया जा रहा है की पति ने पत्नी को पड़ोसी युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिससे गुस्सा पति हैवान बन गया और उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे की बताई जा रही है. यहां का रहने वाला खालिद ने अपनी पत्नी आसमा की गला दबाकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले तो गला दबाकर हत्या की और उसके बाद 4 घंटे शव के पास बैठा रहा. परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को पूरी जानकारी दी.
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया है और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. पुलिस पूछताछ में पति ने बताया कि उसकी पत्नी के पड़ोसी युवक के साथ अवैध संबंध थे. इसकी जानकारी होने पर दोनों के बीच विवाद हुआ और उसी में उसने उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद जब पति से पूछा गया तो उसने बताया कि उसे हत्या करने का कोई अफसोस नहीं है. बस इस बात का दुख है कि बच्चों का जीवन बर्बाद हो गया है.