गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का खुलासा कर आरोपी इमरान उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है. इमरान ने प्रेम संबंध में दूरी बनाने पर कृष्णा देवी की हत्या की थी. इमरान ने बताया कि महिला वह बहुत पेरशान थी. अब पुलिस ने एक्शन लिया है. पहले ऐसा नहीं होता था. आइए जानते है पूरा मामला.

गाजियाबाद: थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी इमरान उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना इलायचीपुर क्षेत्र में सामने आई थी, जहां 40 वर्षीय महिला कृष्णा देवी का शव मकान में बरामद हुआ था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 24 अप्रैल को इलायचीपुर क्षेत्र के एक मकान से कृष्णा देवी का शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतका अक्सर उसी मकान में रहने वाले इमरान उर्फ सोनू से मिलने जाया करती थीं. इस जानकारी और मृतका के परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने तत्काल हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.
ट्रोनिका सिटी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की. पुलिस टीम ने सर्विलांस और मैनुअल इनपुट के माध्यम से आरोपी की पहचान सुनिश्चित की और उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया. पुलिस के प्रयासों का फल तब मिला जब उन्होंने घटना के महज दो दिन बाद, यानी 26 अप्रैल को इमरान उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी इमरान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया कि उसके और मृतका कृष्णा देवी के बीच पहले प्रेम संबंध थे. हालांकि, जब कृष्णा देवी ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी, तो इमरान इस बात से नाराज हो गया. इसी रंजिश के चलते उसने कृष्णा देवी की गला दबाकर हत्या कर दी.
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी इमरान ने मृतका की नाबालिग बेटी पर भी गलत नजर रखने की कोशिश की थी. जब कृष्णा देवी ने इस बात का विरोध किया, तो इमरान का गुस्सा और बढ़ गया, जिसके परिणामस्वरूप उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी इमरान उर्फ सोनू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वह पहले भी किसी अपराध में शामिल रहा है. पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी. इस त्वरित कार्रवाई के लिए स्थानीय लोगों ने गाजियाबाद पुलिस की सराहना की है.