यूपी के भदोही से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक दुल्हन के सपने चकनाचूर हो गए. दरअसल, शादी के दिन दुल्हन ने दूल्हे को पहचानने से इनकार कर दिया और शादी से मना कर दिया.

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही से एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक घर में जोर शोर से शादी की तैयारियां चल रही थीं. आखिरकार शादी का दिन भी आ गया और रात में बैंड बाजे के साथ बाराती पहुंच गए. सब कुछ हंसी खुशी चल रहा था. मगर, पल भर में ही सब खत्म हो गया. दूल्हन जैसे ही स्टेज पर पहुंची उसने दूल्हे को देखा तो उसके होश उड़ गए. उसने शादी करने से मना कर दिया. दूल्हन का कहना था कि ये मेरे सैयां नहीं हैं. मुझे तो कोई और युवक दिखाया था. इसके बाद घंटों चली बात के बाद भी दोनों पक्षों के बीच बात नहीं बनी और दूल्हे को खाली हाथ ही लौटना पड़ा.
शुक्रवार की घटना
मामला भदोही के एक गांव का है. यहां शुक्रवार शाम को बारात आई थी. लड़की वाले बारातियों का हर तरह से स्वागत कर रहे थे. कोई फूल बरसा रहा था तो कोई माला पहना रहा था. इसके बार नाश्ता कराया गया. सभी लोग शादी की रस्मों को लेकर उत्साहित थे. बाराती डीजे पर चढ़ गए थे और जमकर डांस कर रहे थे. सब लोग काफी खुश थे.
दूल्हे को देख चीख पड़ी
नाश्ता करने के बाद जैसे ही जयमाला का समय हुआ दूल्हा अपने दोस्तों के साथ स्टेज पर बैठ गया. तभी मुस्कुराती हुई दुल्हन आई और उसकी नजर दूल्हे पर पड़ी वह चीख पड़ी. दुल्हन का कहना था कि दूल्हे के बदल दिया गया है. इसके बाद कुछ लोगों ने लड़की को समझाने की कोशिश की है, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी और फिर उसने शादी करने से इनकार कर दिया.
दोनों पक्षों में लड़ाई
दुल्हन के शादी करने से मना करने के बाद देखते ही देखते घरातियों-बारातियों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. इसके बाद घरातियों ने दूल्हे सहित कई लोगों को बंधक बना लिया. मामले की जानकारी होते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच चली घंटों बातचीत के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ. घरातियों ने दूल्हे सहित बंधक बनाए सभी लोगों को छोड़ दिया, जिसके बाद बिना दुल्हन के ही बारात वापस लौट गई.