उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अवैध मदरसों और मस्जिदों के खिलाफ कार्रवाई की है। यूपी में एक तालाब की जमीन पर बने एक अवैध मदरसे को भी ध्वस्त किया गया है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अवैध मदरसों और मस्जिदों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। प्रशासन की टीम ने सोमवार को चार जिलों में 20 से अधिक अवैध मदरसों, मस्जिदों और अन्य धार्मिक संरचनाओं के खिलाफ कार्रवाई की है। कब्जे की जमीन और तालाब में बने अवैध मदरसों पर योगी सरकार का बुलडोजर चला है।
अब तक 32 अवैध मदरसों पर हुई कार्रवाई
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए श्रावस्ती के जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि अधिकारियों ने 12 गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की और वैध दस्तावेजों की कमी के कारण उन्हें सील कर दिया। अब तक 32 ऐसे मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।
सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद को गिराया गया
भिनगा तहसील के भरथा रोशनगढ़ गांव में स्थित एक मस्जिद, जो आंशिक रूप से सरकारी जमीन पर बनी थी। इसको भी अभियान के तहत ध्वस्त कर दिया गया। महराजगंज में जिला मजिस्ट्रेट अनुनय झा ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित एक अवैध संरचना, जिसे ‘मजार’ में विकसित करने का इरादा था। उसे ग्राम प्रधान की उपस्थिति में हटा दिया गया। इसके अलावा ठूठीबारी थाने के अंतर्गत रामनगर गांव में तालाब की जमीन पर बने एक अवैध मदरसे को भी ध्वस्त कर दिया गया।
80 साल पुरानी अवैध ईदगाह को भी हटाने की तैयारी
मजिस्ट्रेट दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि लखीमपुर खीरी जिले में भी कृष्णानगर कॉलोनी में एक अस्थायी मस्जिद का ढांचा हटाया गया और चंदन चौकी गांव में 80 साल पहले बनी अवैध ईदगाह को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
श्रावस्ती और सिद्धार्थनगर में भी हटाया गया अवैध निर्माण
बहराइच में भी सात अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बहराइच के जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी के अनुसार, पिछले चार दिनों में हटाए गए 89 अतिक्रमणों में दो अवैध निर्माण भी ध्वस्त किए गए – कुल 91 साइटों को मुक्त कराया गया। इसके अलावा श्रावस्ती और सिद्धार्थनगर में भी अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।