सोशल मीडिया पर एक और दामाद के ऊपर डोरे डालने का मामला खूब वायरल हो रहा है. यहां शादी की रस्मों के दौरान ही एक महिला ने अपने जमाई को किस कर लिया.

अलीगढ़ का सास-दामाद मामला जब से सामने आया है, तब से इस तरह के रिश्तों के किस्से खूब मशहूर हो रहे हैं. एक के बाद एक ऐसे कई केसेस सामने आने लगे हैं जहां जमाई पर लड़की पक्ष से उसकी मां, साली या भाभी ने डोरे डाले हो या जमाई के साथ भाग गई हो. इसे कलियुग भी कह सकते हैं. एक समय में जमाई को बेटे का स्थान दिया जाता था. लेकिन अब अपनी बेटी की खुशियां उजाड़ने में मां को एक मिनट भी नहीं लग रहा है.
इस समय शादी का सीजन चल रहा है. भारत में शादियों में जमकर मौज-मस्ती की जाती है. खासकर ग्रामीण इलाकों में ये मौज मस्ती अलग ही लेवल पर चली जाती है. चाहे देवर-भाभी का मजाक हो या जीजा-साली का. भारत की शादियों में कई रस्में इन रिश्तों की मर्यादा को लांघने-सा महसूस करवाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां एक महिला दूल्हे को जबरदस्ती किस करती नजर आई. वीडियो देखने के बाद लोगों ने इसे अलीगढ़ मामले से ही जोड़ दिया.
रस्म के बीच में किया ऐसा काम
वायरल ही रहे वीडियो में एक युवक को शादी की रस्में अदा करते देखा गया. युवक के बगल में ही एक अधेड़ उम्र की महिला बैठी थी. महिला ने दूल्हे के कंधे पर अपना हाथ रखा हुआ था. दूल्हा भी इस दौरान शर्माता नजर आया. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता, घुंघट ली हुई महिला ने युवक के गाल पर जबरदस्ती किस किया और वहां से भाग निकली. ये देखकर गांव की सारी महिलाएं हंस पड़ी. वहीं वीडियो अपलोड करने वाले ने इसे अलीगढ़ मामले से जोड़ते हुए एक और सास के दामाद संग फरार होने की तैयारी बता दिया.