यह वायरल वीडियो हमें यह दिखाती है कि प्रकृति की ताकत के सामने इंसानी ताकत कुछ भी नहीं है। आप देख सकते है कि एक झटके में पूरा गांव किसी तिनके की तरह बिखरते हुए समुद्र में समा गया।

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि एक पूरा का पूरा गांव समुद्र के लहरों के साथ पानी में बह गया। यह नजारा देखने में इतना खौफनाक है कि इसे देखने वाले सहम गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र तट के किनारे बसा एक गांव, मकानों और जमीन समेत समुद्री लहरों के साथ-साथ समुद्र की ओर खिसक रहा है और देखते ही देखते वह पानी में समा गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जमीन का एक बड़ा सा टुकड़ा अचानक दरकते हुए पानी को साथ बहने लगता है। पलक झपकते ही मकान और पेड़ समुद्र की लहरों में समा जाते हैं।
नॉर्वे का बताया जा रहा यह वीडियो
दावा किए जा रहे इस वीडियो में यह भी बताया जा रहा है कि ये घटना नॉर्वे के किसी गांव की है। जो भूस्खलन के कारण समुद्र में बह गया। BBC की रिपोर्ट्स की मानें तो ये घटना 3 जून 2020 को नॉर्वे के अल्टा क्षेत्र में हुई थी। जहां क्रागेरो नामक एक तटीय क्षेत्र में भूस्खलन के कारण करीब 800 मीटर लंबा भू-भाग समुद्र में बह गया था, जो देखने में बेहद ही भयावह था। इस प्राकृतिक हादसे में आठ घर पानी में बहकर नष्ट हो गए थे। लेकिन गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन एक बार फिर से यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो देख सहमे लोग
हादसे के इस वायरल वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 4 मिलियन लोगों ने देखा और 31 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- प्रकृति के सामने हम कुछ नहीं। दूसरे ने लिखा- अब तो हमें इस बारे में सोचना ही होगा कि हमें धरती को बचाने के लिए क्या करना चाहिए। तीसरे ने लिखा- प्रकृति बड़ी ही निर्मम होती है। ऐसे ही इस वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट किया और इस घटना के वीडियो पर हैरानी और दुख दोनों जताया।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। knpnewz किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।