पहलगाम आतंकी हमले का दर्द हर किसी भारतीय नागरिक के सीने में है। पीएम मोदी ने आतंकी हमले के बाद हाई लेवल बैठक की है। भारत अब पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के फिराक में है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश गुस्से में है। भारत-पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव बढ़ गया है। पीएम मोदी आज आंध्र प्रदेश के अमरावती शहर पहुंचे। तेलगू देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद वह पीएम मोदी से मिले। हमेशा हसमुख रहने वाले पीएम मोदी बेहद दुखी दिखे।
सीएम चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमला काफी दुखद है। नायडू ने बताया कि पीएम मोदी के लिए देश हमेशा फर्स्ट रहा है। इस दौरान सीएम चंद्रबाबू नायडू के बेटे एवं राज्य सरकार में मंत्री नारा लोकेश ने पीएम मोदी के सामने कहा, ‘100 पाकिस्तानियों का समाधान नमो मिसाइल है।’
आंध्र प्रदेश सरकार में मंत्री हैं नारा लोकेश
पीएम मोदी के सामने नमो मिसाइल की बात करने वाले नारा लोकेश वर्तमान में आंध्र प्रदेश सरकार में मंत्री हैं। वे सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, मानव संसाधन विकास, और रियल टाइम गवर्नेंस (RTG) विभागों के मंत्री हैं। उन्होंने 12 जून 2024 को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी।
कड़े फैसले का करते हैं पूरा समर्थन- नायडू
आंध्र प्रदेश के अमरावती में सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ‘पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले से बेहद दुखी होने के बावजूद पीएम मोदी ने आज के कार्यक्रम में भाग लिया, जो उनकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम आतंकवाद से निपटने के लिए कड़े फैसले लेने में उनका पूरा समर्थन करते हैं।’
2014 में राजधानी बनाए जाने की रखी थी आधारशिला
नायडू ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले 2014 में अमरावती को राजधानी बनाने की आधारशिला रखी थी। दुर्भाग्य से बाद में राजधानी की उपेक्षा की गई और इसका विकास रुक गया। आज पीएम मोदी एक बार फिर अमरावती के विकास को फिर से शुरू करने के लिए आधारशिला रख रहे हैं।’