पाकिस्तान पर मिसाइल हमले के बाद भारतीय सेना का पहला बयान, कहा- ‘न्याय पूरा हुआ, जय हिंद’

पाकिस्तान पर मिसाइल स्ट्राइक के बाद भारतीय सेना का पहला बयान सामने आया है। सेना ने X पर पोस्ट कर के इस स्ट्राइक के बारे में जानकारी दी है।

भारतीय सेना ने देर रात पाकिस्तान और PoK में भीषण मिसाइल स्ट्राइक की है। देर रात पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक में आतंकी ठिकानों पर बड़ी तबाही मची है। भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है। अब पाकिस्तान के ऊपर की गई इस पूरी कार्रवाई पर भारतीय सेना का पहला बयान सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि सेना ने क्या कहा है।

क्या बोली भारतीय सेना?

पाकिस्तान के ऊपर मिसाइल स्ट्राइक को लेकर भारतीय सेना का पहला बयान सामने आ गया है। भारतीय सेना ने इस हमले की जानकारी देते हुए X पर पोस्ट किया-  ‘न्याय पूरा हुआ, जय हिंद’

सेना, नौसेना और वायुसेना की कार्रवाई

ANI को सूत्रों ने बताया है कि भारतीय सेना ने भारत में आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने में उनकी भूमिका के लिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाने के इरादे से हमलों के लिए स्थान का चयन किया था। हमलों में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की तीनों सेनाओं की सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें लोइटरिंग हथियार भी शामिल थे। हमले भारतीय धरती से ही किए गए।

रक्षा मंत्रालय ने भी दिया बयान

रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि कुल मिलाकर, पाकिस्तान में नौ (9) स्थलों को निशाना बनाया गया है। हमारी कार्रवाई केंद्रित, प्रकृति में गैर-उग्र रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है। ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। आज बाद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!