‘हमने उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमें मारा’, ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

हिंदुस्तान के ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को बड़ा संदेश दिया है। पाकिस्तान समझ चुका है कि अब नया हिंदुस्तान चुन-चुनकर इंतकाम लेने वाली ताकत है। अब इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सेना ने तय टारगेट पर सटीक ऑपरेशन किया। हमने उन्हीं को मारा है, जिन्होंने हमें मारा है।

भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को सजा देते हुए पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक की है जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। अब इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। रक्षा मंत्री ने कहा, ”भारतीय सेना ने तय टारगेट पर सटीक ऑपरेशन किया। हमने उन्हीं को मारा है, जिन्होंने हमें मारा है। हमने आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप्स तबाह किए।”

उन्होंने कहा, ”ऑपरेशन सिंदूर के साथ हमारी सेनाओं ने आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप्स को नष्ट कर मुंहतोड़ जवाब दिया है। हमने संवेदनशीलता दिखाते हुए किसी भी नागरिक आबादी को प्रभावित नहीं होने दिया।”

ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को दिया बड़ा संदेश

बता दें कि हिंदुस्तान के ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को बड़ा संदेश दिया है। पाकिस्तान समझ चुका है कि अब नया हिंदुस्तान चुन-चुनकर इंतकाम लेने वाली ताकत है। 2008 और अब 2025 में फर्क साफ दिख रहा है। 2008 में देश की आर्थिक राजधानी में घुसकर 166 लोगों की जान आतंकियों ने ली थी, 2025 में 26 मासूम पर्यटकों की हत्या हुई, इसका बदला अब भारत ने लिया। ऐसा बदला लिया कि पाकिस्तान खुद सामने आकर कबूल कर रहा है कि उसके 26 लोग मारे गए हैं लेकिन असली नंबर इससे कहीं और ज्यादा है।

देखिए कैसे चुन-चुनकर 9 आतंकी ठिकानों को किया तबाह

भारतीय सेना की ओर से मंगलवार की रात और बुधवार की सुबह ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें पाकिस्तान के बड़े आतंकी अड्डों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। भारत ने पाकिस्तान और POK  में ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक खत्म किया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें कई बड़े आतंकी भी मारे जाने की खबर है। भारत की ओर से कैसे इस एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया गया और कितनी चतुराई के साथ चुन चुन कर आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया, इसका वीडियो भारतीय सेना की ओर से किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक-एक ठिकानों को निशाना बनाया गया और सेना ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!