भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अगर भारत और कार्रवाई नहीं करता तो हम भी कुछ नहीं करेंगे। आइए जानते हैं कि पाकिस्तान भारत से इतना ज्यादा घबराया हुआ क्यों है?

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पहलगाम हमले की जवाबी कार्रवाई के तौर पर पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया है। इस हमले में भारतीय सेना ने 100 से भी ज्यादा आतंकियों के मार गिराया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के इस हमले के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बयान आया है जिसमें उन्होंने भारत के साथ तनाव खत्म करने की बात कही है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का स्टेटमेंट
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अगर भारत पाकिस्तान की तरफ नरम रुख अपनाता है, तो पाकिस्तान तनाव को खत्म करने के लिए तैयार है। मिसाइल स्ट्राइक के महज कुछ ही घंटों के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का ऐसा रिएक्शन इस बात को सीधे तौर पर साफ करता है कि पाकिस्तान भारत से मुकाबला करने में बिल्कुल भी सक्षम नहीं है।
कई फैक्टर्स में पाकिस्तान से कहीं आगे भारत
भारत की सैन्य ताकत के आगे पाकिस्तान की सेना टिक नहीं पाएगी और पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बयान भी यही दर्शाता है कि पाकिस्तान भी इस बात को कुबूल करता है। आपको बता दें कि साल 2024 में भारत का सैन्य खर्च भी पाकिस्तान के सैन्य खर्च से कई गुना ज्यादा रहा है। इसके अलावा भारतीय सेना के जवानों के साहस का पाकिस्तान के सैनिकों से कोई मुकाबला ही नहीं है।
आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है पाकिस्तान
वर्ल्ड इकोनॉमिक्स के मुताबिक पाकिस्तान लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। ऐसे में पाकिस्तान भारत पर पलटवार करने की सोच भी नहीं सकता। भारत की जीडीपी जहां 4 ट्रिलियन डॉलर के करीब जा रही है, तो वहीं पाकिस्तान की जीडीपी कुल 350 अरब डॉलर ही है। भारत के सपोर्ट में जहां कई बड़े-बड़े देश शामिल हैं, तो वहीं पाकिस्तान को उसके दोस्त चीन से भी कुछ खास मदद नहीं मिल पा रही है।