भारतीय सेना ने पाकिस्तान में छिपे आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है। इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और भी ज्यादा बढ़ चुका है। इस बीच इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान में छिपे आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने बयान दिया है। पीटीआई ने पाकिस्तान की सरकार पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर दिए बयान में पीटीआई ने कहा, पाकिस्तान को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो जनता द्वारा चुनी गई हो। पाकिस्तान को एक ऐसे मुखिया की जरूरत है जिसे देश सपोर्ट करता है। पाकिस्तान को एक नेता चाहिए जिसके पास साहज, दूरदर्शिता, नेतृत्व हो। पाकिस्तान को इमरान खान की जरूरत है।
इमरान खान की पार्टी ने क्या कहा?
इसके अलावा एक दूसरे पोस्ट में पीटीआई ने लिखा, ‘हमारा मानना है हम लड़ेंगे और लड़ेंगे। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के विस्तारवादी खतरों के सामने घोषित किया था। बाहरी खतरों का सामना करने के लिए एक संप्रभु राष्ट्र को ताकत और एकता के साथ जवाब देना चाहिए। यह एकता केवल सच्चे नेतृत्व के तहत ही संभव है। अब समय आ गया है कि इमरान खान को रिहा किया जाए और उनसे सलाह ली जाए, जो लोगों की आवाज हैं।’ बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर ये हमला किया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में छिपे 9 आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया है। इस हमले में 30 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। बता दें कि यह हमला 6 और 7 मई की दरमियानी रात की गई।
इन ठिकानों पर किया गया हमला
पाकिस्तान की सेना ने भी स्विकार किया है कि भारत ने हमला किया है। 9 ठिकानों में लाहौर के मोहल्ला जोहर को निशाना बनाया गया। इसी जगह पर हाफिज सईद को छिपाया गया था। इसके अलावा कोटली, मुजफ्फराबाद और अहमद पुर पूर्वी बहावलपुर में सोभानुल्लाह मस्जिद पर भी अटैक किया गया है। बताया जा रहा है कि मसूद अजहर का ठिकाना भी इसमें धवस्त हो गया है। इसके अलावा लश्कर के ठिकानों पर भी हमला किया गया है, जो मुरिदके में है। 9 ठिकानों में इस्लामाबाद, फैसलाबाद और सियालकोट भी शामिल है। इसके अलावा जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन (HM) के ट्रेनिंग कैंप पर अटैक किए हैं।