यूपी के गाजीपुर जिले में एक बुजुर्ग साधु की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यूपी के गाजीपुर के बुजुर्गा गांव से एक सनसनीखेज और रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने गांव के मंदिर में रहने वाले एक दृष्टिहीन साधु की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान 52 वर्षीय रामनगीना यादव के रूप में हुई है, जो जन्म से दृष्टिहीन थे और वर्षों से गांव के मंदिर में पूजा-पाठ कर व भिक्षा मांगकर जीवन यापन कर रहे थे।
रात में साधु का गला रेतकर फरार हुए अपराधी
घटना सोमवार रात की है, जब रामनगीना गांव की ही एक आटा चक्की के बाहर सो रहे थे। तभी अज्ञात हमलावरों ने रात के सन्नाटे में उनकी गला काटकर हत्या कर दी। मंगलवार की सुबह जब ग्रामीणों ने उनका खून से लथपथ शव देखा, तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मामला
स्थानीय लोगों के मुताबिक, रामनगीना का अपने सगे भाई वकील यादव से पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस को भी प्रथम दृष्टया मामला जमीनी विवाद से जुड़ा लग रहा है। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी शेखर सेंगर ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है और अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
फिलहाल इस दिल दहला देने वाली वारदात से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में आक्रोश है और लोग जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।