शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमेशा दबाव में रहकर काम करते हैं।

शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। एक बार फिर संजय राउत ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमेशा दबाव में ही काम करते हैं। मोदी हमेशा चीन, फ्रांस और राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर चुप रहेंगे क्योंकि चुप रहना उनकी फितरत है। इस दौरान संजय राउत ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर पर ट्रंप के दावे को लेकर भी केंद्र सरकार से सवाल किया है।
कौन गया था ट्रंप से मदद मांगने?
संजय राउत ने कहा कि ट्रंप बार-बार कह रहे हैं कि उनकी वजह से भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मदद करने की कोशिश की है। संजय राउत ने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि ट्रंप से मदद मांगी किसने? उनके पास मदद मांगने कौन गया था? मोदी गए थे… या जयशंकर गए थे? या फिर रक्षा मंत्री गए थे? उन्होंने ट्रंप के एप्पल को दिए आदेश को लेकर कहा कि ट्रंप ने एप्पल को हिंदुस्तान में अपनी न लगाने का आदेश दिया है, लेकिन क्यों?
पहलगाम हमले के भारतीय जवाब पर क्या बोले संजय राउत?
इस दौरान पहलगाम आतंकी हमले और उसके खिलाफ भारत के जवाब पर बात करते हुए केंद्र सरकार से कहा कि उन्होंने धर्म पूछकर मारा था, आप धर्म देखकर मारिए। घुसो पाकिस्तान में, आप अंदर क्यों नहीं घुसे, पीछे क्यों हट गए? इस दौरान उन्होंने अपनी किताब के बारे में बताया, जिसका विमोचन जुलाई में राहुल गांधी के हाथों होगा। उनकी यह किताब मराठी और अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित होने वाली है।