दिल्ली के सीलमपुर में पार्क में 16 साल के रेहान की हत्या कर दी गई। पुलिस ने 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनमें एक नाबालिग है। घटना से इलाके में दहशत है।

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में एक पब्लिक पार्क में 16 साल के एक लड़के की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस केस में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनमें से एक नाबालिग है। यह घटना गुरुवार रात करीब 11:30 बजे सामने आई, जब नियमित गश्त के दौरान पुलिस सीलमपुर के सेंट्रल पार्क में पहुंची। पुलिस को पार्क में एक बेंच और रास्ते के बीच 16 साल के रेहान उर्फ सीलमपुरिया का खून से लथपथ शव मिला।
फॉरेंसिक की टीमों ने इकट्ठा किए सबूत
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पुलिस ने तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचना दी, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित को फौरन जेपीसी हॉस्पिटल (JPC Hospital) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’ सीलमपुर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। क्राइम और फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (Forensic Science Laboratory) की टीमें मौके पर पहुंचीं और उन्होंने सबूत इकट्ठा किए।
घटना की वजह से इलाके में दहशत
पुलिस ने कई टीमें बनाकर हत्यारों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए काम शुरू किया। अधिकारी ने बताया, ‘दो संदिग्धों, जिनमें एक नाबालिग शामिल है, को हिरासत में लिया गया है। उनसे इस घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।’ पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि हत्या के कारणों और अन्य संदिग्धों का पता लगाया जा सके। एक पब्लिक पार्क में हुई इस दिल दहलाने वाली वारदात से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।
दिल्ली से मर्डर की एक और वारदात
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने द्वारका में एक विवाद में एक व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में कुछ दिन पहले एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया था और उनके नाबालिग बेटे को भी हिरासत में लिया । पुलिस ने बताया कि 54 साल का आरोपी फैसल हुसैन, उसकी 46 वर्षीय पत्नी रुखसाना खातून और उसका किशोर बेटा 29 अप्रैल को अपने पड़ोसी मौलाना हसन और उसके बेटों पर लाठी एवं लोहे की रॉड से हमला करने के बाद से फरार थे। पुलिस के मुताबिक, हसन के बेटे ओसामा की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।